LSG vs CSK: लखनऊ के कोच जोंटी रोड्स ने जीता दिल, खुद ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान ढकने गये- VIDEO | IPL 2023 LSG vs CSK: Jonty Rhodes won hearts himself went to cover the ground

LSG vs CSK Match: बारिश आते ही ग्राउंड स्टाफ मैदान ढकने के लिए कवर्स लेकर आये, इसके बाद जोंटी रोड्स भी उनके साथ हो गए।
Cricket
oi-Naveen Sharma

LSG
vs
CSK,
Jonty
Rhodes:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
बीच
मुकाबले
में
बारिश
का
खलल
देखने
को
मिला।
लखनऊ
की
पारी
के
अंतिम
ओवर
में
बरसात
की
वजह
से
मैच
रोकड़ा
पड़ा।
पूर्वानुमान
के
अनुसार
मुकाबले
में
बरसात
का
खतरा
था।
धीमे
विकेट
पर
चेन्नई
ने
फील्डिंग
चुनी
थी।
बीसवें
ओवर
की
दूसरी
गेंद
तक
लखनऊ
ने
7
विकेट
पर
125
का
स्कोर
खड़ा
किया।
इसके
बाद
बारिश
से
मैच
रोक
दिया
गया।
आयुष
बदोनी
ने
धमाकेदार
फिफ्टी
जमाई
और
टीम
के
लिए
शानदार
कार्य
किया।
इस
दौरान
एक
दिल
जीतने
वाली
घटना
भी
देखने
को
मिली।
लखनऊ
के
फील्डिंग
कोच
जोंटी
रोड्स
ने
बड़ा
दिल
दिखाया।
बारिश
के
दौरान
सीमा
रेखा
से
कवर्स
लेकर
जा
रहे
ग्राउंड
स्टाफ
को
तकलीफ
में
देखकर
खुद
जोंटी
रोड्स
भी
दौड़
पड़े।
रोड्स
ने
पिच
और
मैदान
को
ढकना
प्राथमिकता
के
तौर
पर
लिया
और
ग्राउंड
स्टाफ
के
साथ
कवर्स
को
खींचते
हुए
लेकर
चले
गए।
इस
घटना
का
वीडियो
भी
वायरल
हुआ।
LSG
vs
CSK:
टेस्ट
के
अंदाज
में
जडेजा
की
गेंद
ले
उड़ी
विकेट,
स्टोइनिस
देखते
रह
गए,
देखें
वीडियो
रोड्स
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
गया।
फैन्स
ने
उनके
इस
अंदाज
को
काफी
सराहा
और
कहा
कि
इस
तरह
का
इन्सान
होना
चाहिए।
काफी
फैन्स
ने
यह
भी
कहा
कि
रोड्स
की
तरफ
से
यह
बड़ा
काम
किया
गया
है।
उन्होंने
मैदान
ढकने
के
लिए
खुद
को
काम
में
झोंक
दिया।
What
a
lovely
gesture
by
Jonty
Rhodes
helping
the
Lucknow
Groundsmen.One
of
the
most
humble
guy!
pic.twitter.com/85AVMKh2ah—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
May
3,
2023
लखनऊ
में
बारिश
के
आसार
थे
और
आशंका
जताई
गई
थी
कि
बरसात
से
मैच
प्रभावित
होगा।
अंत
में
यही
देखने
को
मिला।
लखनऊ
की
कप्तानी
करने
के
लिए
क्रुणाल
पांड्या
आये
थे,
केएल
राहुल
चोट
के
कारण
बाहर
हो
गए।
English summary
IPL 2023 LSG vs CSK: Jonty Rhodes won hearts himself went to cover the ground