मध्यप्रदेश

Education community hall built in Pardeshipura area of Indore | बच्चे यहां आकर पढ़े इसलिए मेहरा परिवार घर-घर जाकर कर रहे जागरूक

शफी शेख. इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर स्थित परदेशीपुरा डमरू उस्ताद चौराहे पर स्व.कमलादेवी और कॉमरेड स्व. रामनाथ मेहरा की स्मृति में परिवार द्वारा शिक्षा के लिए सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाया गया है। शिक्षा हाल में सर्व धर्म समाज के छात्र-छात्राओं के लिए 24 घंटे नि:शुल्क बिजली, पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है। मेहरा परिवार का कहना है कि आज के दौर में पढ़ाई करने के लिए बच्चों को उचित स्थान नहीं मिल पाता है, बच्चे परेशान होकर यहां-वहां जगह ढूंढते हैं। शिक्षा हॉल की जानकारी के लिए पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर पर्चे बांटे जा रहे हैं। चर्चा के माध्यम से बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चे शिक्षा हॉल में आकर पढ़ाई कर सके।

घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक करते हुए।

घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक करते हुए।

बच्चों को मिल सके पढ़ाई का माहौल

परदेशीपुरा श्रमिक क्षेत्र होने के कारण घरों में छोटे- छोटे कमरे बने होने के कारण विद्यार्थियों को घर में पढ़ने का माहौल नहीं मिल पाता है। इसी कमी को दूर करने के लिए मेहरा परिवार ने शिक्षा हाल का निर्माण किया है, ताकि बच्चे खूब पढ़ कर शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करें और अपने सपने पूरे कर सके। इसकी जानकारी देने के लिए बनाए गए पर्चे का विमोचन चंद्रशेखर चंद्रावत, पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस जिला इंदौर द्वारा किया गया।

बच्चों के परिवारजन को पर्चे देकर दे रहे जानकारी।

बच्चों के परिवारजन को पर्चे देकर दे रहे जानकारी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!