स्पोर्ट्स/फिल्मी

अफगानिस्तान के गेंदबाज ने दिए टी20 के एक ओवर में 48 रन, बल्लेबाज ने जड़े लगातार 6 छक्के | Afghanistan bowler conceded 48 runs in t20 and set a new unwanted record

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News

अफगानिस्तान
के
लेग
स्पिनर
राशिद
खान
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
बड़ा
नाम
हैं।
बल्लेबाज
उनकी
गेंदों
पर
नाचते
हैं।
एक
और
अफगान
स्पिनर
ने
रिकॉर्ड
बुक
में
अपना
नाम
दर्ज
कराया
है
लेकिन
वह
किसी
सकारात्मक
दृष्टिकोण
से
नहीं
बल्कि
अनचाहे
रिकॉर्ड
की
वजह
से
लाइमलाईट
में
आए
हैं।

अनकैप्ड
स्पिनर
आमिर
जजई
ने
गेंदबाजी
में
अनचाहा
रिकॉर्ड
हासिल
किया
है।
उन्होंने
काबुल
प्रीमियर
लीग
में
में
एक
ओवर
में
48
रन
देने
का
शर्मनाक
बनाया
है।
वह
टी20
क्रिकेट
में
एक
ओवर
में
सबसे
ज्यादा
रन
देने
वाले
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
इससे
पहले
न्यूजीलैंड
जेम्स
फुलर
ने
यह
शर्मनाक
रिकॉर्ड
बनाया
था।

Afghanistan player

कीवी
गेंदबाज
में
ग्लॉस्टरशायर
और
ससेक्स
के
बीच
एक
टी20
मुकाबले
में
38
रन
दिए
थे।
स्कॉट
स्टायरिस
ने
फुलर
के
खिलाफ
बल्ले
से
34
रन
जड़े
थे।
इसके
अलावा
उन्होंने
4
रन
अतिरिक्त
के
रूप
में
भी
खर्च
किये
थे।
आमिर
को
बल्लेबाज
सदिकुल्लाह
अटल
ने
धो
दिया।
इस
दौरान
बल्ले
से
42
रन
आए
थे।

युवाओं को मौका 1 साल पहले देना था, वर्ल्ड कप के पास आकर टीम में बदलाव से होगा नुकसानयुवाओं
को
मौका
1
साल
पहले
देना
था,
वर्ल्ड
कप
के
पास
आकर
टीम
में
बदलाव
से
होगा
नुकसान

जजई
ने
नो
बॉल
से
शुरुआत
की
थी
और
बल्लेबाज
ने
छक्का
जड़
दिया।
इसके
बाद
गेंदबाज
ने
पांच
वाइड
बॉल
फेंकी।
यहाँ
से
12
रन
हो
गए।
अब
तक
एक
भी
गेंद
काउंट
नहीं
हुई
थी
और
पूरी
छह
गेंद
बाकी
थी।
इसके
बाद
अगली
सभी
गेंदें
लीगल
थीं
और
बल्लेबाज
अटल
ने
सभी
पर
छक्के
जड़े।
गेंदबाज
ने
79
रन
खर्च
कर
1
विकेट
हासिल
किया।

इस
तरह
जजई
के
एक
ही
ओवर
में
48
रनों
का
नया
वर्ल्ड
रिकॉर्ड
बन
गया।
टी20
क्रिकेट
में
इतने
रन
अजीब
है
लेकिन
फटाफट
क्रिकेट
में
बल्लेबाज
हर
गेंद
को
हवाई
शॉट
से
बाहर
भेजने
का
प्रयास
करता
है।
यही
कारण
है
कि
सदिकुल्लाह
अटल
ने
धड़ाधड़
शॉट
जड़े।
उन्होंने
47
गेंदों
में
अपना
शतक
पूरा
कर
लिया।

English summary

Afghanistan bowler conceded 48 runs in t20 and set a new unwanted record




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!