Kal Ka Match Kaun Jita, कल का आईपीएल मैच कौन जीता – गुजरात vs दिल्ली | ipl 2023 GT vs DC kal ka match kaun jita ipl mein

IPL 2023 Kal Ka Match, GT vs DC Kaun Jita: आईपीएल में मंगलवार को अहमदाबाद में दिल्ली और गुजरात के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया।
Cricket
oi-Amit Kumar

IPL
2023
Kal
Ka
Match,
GT
vs
DC
Kaun
Jita:
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटंस
को
दिल्ली
कैपिटल्स
के
हाथों
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
दिल्ली
ने
20
ओवर
में
आठ
विकेट
गंवाकर
130
रन
बनाए।
जवाब
में
गुजरात
की
टीम
20
ओवर
में
छह
विकेट
गंवाकर
125
रन
बना
सकी।
दिल्ली
के
गेंदबाजों
ने
दिखाया
दम:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
दिल्ली
के
गेंदबाजों
ने
शानदार
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
दिल्ली
ने
गुजरात
के
चार
विकेट
जल्दी
ही
गिरा
दिए
थे।
जिसके
बाद
गुजरात
के
बल्लेबाजों
ने
काफी
धीमी
गति
से
रन
बनाने
का
काम
किया।
जिससे
जीत
के
लिए
रन
रेट
बढ़ता
चला
गया।
राहुल
तेवतिया
ने
की
कोशिश:
एनरिक
नॉर्त्जे
के
19वें
ओवर
में
लगातार
तीन
छक्के
जड़कर
राहुल
तेवतिया
ने
मैच
को
गुजरात
के
पक्ष
में
ला
दिया।
ईशांत
शर्मा
पारी
का
अंतिम
ओवर
लेकर
आए।
अंतिम
ओवर
में
उन्होंने
राहुल
तेवतिया
को
कैच
आउट
करा
दिल्ली
की
मैच
में
वापसी
करा
दी।
गुजरात
को
पांच
रन
से
हार
झेलनी
पड़ी।
पंड्या
ने
जड़ा
अर्धशतक:
गुजरात
के
कप्तान
हार्दिक
पंड्या
53
गेंदों
में
59
रन
बनाकर
नाबाद
रहे।
आखिरी
ओवर
में
आखिरी
तीन
गेंदों
में
वह
नॉन
स्ट्राइकर
एंड
पर
रहे,
जिस
कारण
गुजरात
की
टीम
मैच
को
जीतने
में
सफल
नहीं
हो
सकी।
गुजरात
ने
मैच
को
आखिरी
ओवर
तक
ले
जाने
का
काम
किया,
लेकिन
वह
टीम
को
जीत
नहीं
दिला
सकें।
अभिनव
मनोहर
ने
दिया
अच्छा
साथ:
अभिनव
मनोहर
और
हार्दिक
पांड्या
की
62
रन
की
साझेदारी
ने
गुजरात
को
मैच
के
काफी
करीब
पहुंचा
दिया
था।
मनोहर
33
गेंदों
में
26
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
खलील
अहमद
ने
अमन
खान
के
हाथों
अभिनव
मनोहर
को
कैच
आउट
कराया।
इससे
पहले
कुलदीप
यादव
ने
डेविड
मिलर
को
क्लीन
बोल्ड
किया
था।
IPL
2023:
‘तो
अब
तू
मुझे
सिखाएगा…’,
कोहली-गंभीर
के
झगड़े
में
फैमिली
को
लेकर
भी
हुई
थी
बहस
दिल्ली
ने
बनाए
130
रन:
अक्षर
पटेल
ने
अमन
हकीम
खान
के
साथ
छठे
विकेट
के
लिए
50
रन
की
साझेदारी
कर
दिल्ली
को
130
के
स्कोर
तक
पहुंचाया।
दिल्ली
ने
पावरप्ले
के
दौरान
ह
महज
23
के
स्कोर
पर
अपने
पांच
विकेट
गंवा
दिए
थे।
लेकिन
इसके
बाद
लो
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
कमाल
का
प्रदर्शन
किया।
English summary
ipl 2023 GT vs DC kal ka match kaun jita ipl mein
Source link