4 साल में 10 रुपये वाला शेयर हुआ 477 का, एक लाख रुपये के बन गए 47 लाख, क्या आप लगाएंगे पैसे?

हाइलाइट्स
बीते एक साल के हिसाब से यह शेयर 268 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले छह महीनों में इस शेयर में 99 फीसदी तेजी आ चुकी है.
साल 2024 में अब तक यह शेयर 16 फीसदी उछल चुका है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कब कौन सा स्टॉक इनवेस्टर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दे, पता नहीं चलता. बहुत से छोटे शेयरों ने निवेशकों को बहुत मोटा मुनाफा दिया है. ऐसा ही एक वारे-न्यारे करने वाला शेयर है स्टील कंपनी सूरज प्रोडक्ट्स का. आज से चार साल पहले सूरज प्रोडक्ट्स शेयर की कीमत 10 रुपये थी. अब यह बढकर 477 रुपये (Suraj Products Share Price) को हो चुका है. पिछले छह महीनों में सूरज प्रोडक्ट्स के शेयर ने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है.
साल 1991 में शुरू हुई सूरज प्रोडक्ट्स एक स्मॉल कैप कंपनी है. अभी सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप करीब 245 करोड़ रुपये है. वहीं शेयर का पीई रेशियो 17.72 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 0.31 फीसदी है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर करीब 2 फीसदी के नुकसान के साथ एनएसई पर 477 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बीते 5 दिनों में यह शेयर करीब ढाई फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि 1 महीने में इसके भाव में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है. साल 2024 में यह शेयर अब तक करीब 16 फीसदी मजबूत हुआ है.
छह महीने में पैसे डबल
बीते 6 महीने के हिसाब से सूरज प्रोडक्ट्स का शेयर 99 फीसदी चढ़ा है. 9 अगस्त 2023 को इसके एक शेयर का भाव करीब 240 रुपये था, जो अभी 477 रुपये हो चुकी है. यानी छह महीने में यह शेयर डबल रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक्स की सूची में शामिल हो चुका है. वहीं बीते एक साल के हिसाब से यह शेयर 268 फीसदी रिटर्न दिया है.
4 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 47 लाख
चार साल पहले यानी फरवरी 2020 में इसका एक शेयर सिर्फ 10 रुपये का था. अब यह 477 रुपये का हो चुका है. इस तरह बीते 4 सालों में सूरज प्रोडक्ट्स के शेयरों में 5,100 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले सूरज प्रोडक्ट्स के शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे तो आज उसके निवेश की वैल्यू 4,770,000 रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को अभी तक बनाए रखा है तो आज उसका पैसा बढकर 357571 रुपये हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 11:53 IST
Source link