IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में दो बार दोहराया 6 साल पुराना रिकॉर्ड | IPL 2023 in Hindi: Delhi Capitals lower order batter repeated 6 years old record twice this season

GT vs DC Match records: आईपीएल में 2 मई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में अमन खान और मोहम्मद शमी ने अपनी अपनी टीमों के लिए बढ़िया रिकॉर्ड बनाए।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
GT
vs
DC
Match
Records:
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
वैसे
तो
इस
सीजन
में
काफी
खराब
प्रदर्शन
कर
रही
है
लेकिन
उसके
निचले
क्रम
की
बल्लेबाजों
ने
कुछ
ऐसा
कारनामा
किया
है
कि
इसी
सीजन
में
दो
खास
चीजें
हुई
है।
ये
इससे
पहले
छह
साल
पहले
हुई
थी।
यह
कोई
छुपी
बात
नहीं
है
कि
अक्षर
पटेल
जिस
तरह
से
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं
अब
उनको
प्रॉपर
बल्लेबाज
ही
मानना
चाहिए
और
दिल्ली
कैपिटल्स
की
इस
सीजन
की
गिनी-चुनी
उपलब्धियों
में
पटेल
का
काफी
योगदान
है।
रिकॉर्ड-
आईपीएल
के
इतिहास
में
दिल्ली
कैपिटल्स
टीम
की
ओर
से
नंबर
7
उससे
नीचे
के
क्रम
पर
बल्लेबाजी
करते
हुए
अब
तक
केवल
3
बार
किसी
बल्लेबाज
ने
अर्धशतक
लगाए
हैं
जिनमें
दो
इस
सीजन
में
आए
हैं।
अक्षर
पटेल
ने
इसी
सीजन
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
दिल्ली
के
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
25
गेंदों
पर
54
रनों
की
पारी
खेली
थी।
फिर
2
मई
को
अहमदाबाद
के
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
के
खिलाफ
खेलते
हुए
दिल्ली
कैपिटल्स
टीम
की
ओर
से
अमन
खान
ने
51
रनों
की
पारी
खेली।
अमन
ने
नंबर
सात
पर
पहला
आईपीएल
अर्धशतक
भी
पूरा
किया।
6
साल
पहले
का
रिकॉर्ड-
इससे
पहले
2017
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
में
क्रिस
मॉरिस
ने
नंबर
7
या
उससे
निचले
क्रम
पर
41
गेंदों
पर
52
रनों
की
पारी
खेली
थी।
अब
6
साल
बाद
एक
सीजन
में
दो
बार
ये
रिकॉर्ड
दोहराया
जा
चुका
है।
इसके
अलावा
इस
मैच
में
मोहम्मद
शमी
ने
भी
इस
सीजन
में
दूसरी
बेस्ट
बॉलिंग
करते
हुए
चार
ओवर
में
11
रन
देकर
4
विकेट
हासिल
करते
हुए
सनसनी
मचा
दी।
इस
सीजन
में
बेस्ट
बॉलिंग
करने
का
रिकॉर्ड
मार्क
वुड
के
नाम
है
जिन्होंने
दिल्ली
कैपिटल
के
खिलाफ
खेलते
हुए
लखनऊ
के
स्टेडियम
में
14
रन
देकर
पांच
विकेट
लिए
थे।
शमी
की
जीटी
के
लिए
बेस्ट
बॉलिंग-
इतना
ही
नहीं
मोहम्मद
शमी
ने
आईपीएल
के
इतिहास
में
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
ओवरऑल
बेस्ट
बॉलिंग
भी
की
है
इससे
पहले
पिछले
सीजन
में
राशिद
खान
ने
24
रन
देकर
चार
विकेट
लिए
थे।
Recommended
Video

IPL
2023:
Mohammed
Shami
की
गेंदबाजी
के
आगे
दिल्ली
हुई
फेल,
हर
ओवर
में
लिया
विकेट
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 in Hindi: Delhi Capitals lower order batter repeated 6 years old record twice this season
Source link