देश/विदेश
GO First News Live: एयरलाइन मुश्किल में, उड़ानें रद्द करने मिला DGCA का नोटिस

GO First News Live: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घरेलू विमानन सेवा गो फर्स्ट एयरलाइन द्वारा 3-4 मई तक नई बुकिंग रद्द करने पर उसे नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में एयरलाइन को कारण स्पष्ट बताने को कहा गया है. यह फैसला आर्थिक तंगी के चलते लिया गया है. बार-बार आ रही दिक्कतों के कारण कंपनी के आधे से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
गो फर्स्ट ने कहा कि ‘पीएंडडब्ल्यू द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं करने के कारण गोएयर को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण विमानों को खड़ा करना पड़ा है. गो फर्स्ट के सीईओ ने एनसीएलटी के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन दायर किया है.
Source link
Post Views: 129