स्पोर्ट्स/फिल्मी

LSG vs RCB: लखनऊ की हार के लिए खिलाड़ी नहीं कोच जिम्मेदार, टीम के फैसले पर दिग्गज ने जताई हैरानी | ipl 2023 LSG vs RCB Imran Tahir angry after Lucknow loss against Bangalore

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, 43rd Match: लखनऊ और आरसीबी के बीच लो स्कोरिंग मैच को लेकर लगातार क्रिकेट दिग्गज अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore


Lucknow
Super
Giants
vs
Royal
Challengers
Bangalore,
43rd
Match:

आईपीएल
2023
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
अब
तक
दो
मुकाबले
खेले
जा
चुके
हैं।
पहले
मैच
में
लखनऊ
ने
आरसीबी
को
उसके
घर
हराया
था
तो
वहीं
दूसरे
मैच
में
आरसीबी
ने
लखनऊ
को
उसके
घर
में
मात
दी
है।


लो
स्कोरिंग
मैच
रहा
रोमांचक:

इस
साल
आईपीएल
में
लो
स्कोरिंग
मैच
काफी
रोमांचक
हो
रहे
हैं।
आरसीबी
से
पहले
लखनऊ
को
गुजरात
के
खिलाफ
भी
एक
लो
स्कोरिंग
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
गुजरात
के
बाद
लखनऊ
की
टीम
127
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
आरसीबी
के
खिलाफ
108
रन
बनाकर
ऑलआउट
हो
गई
औऱ
मैच
हार
गई।


इमरान
ताहिर
का
फूटा
गुस्सा:

लंबे
समय
तक
आईपीएल
में
धमाकेदार
प्रदर्शन
करने
वाले
इमरान
ताहिर
ने
लखनऊ
की
इस
हार
के
बाद
नाराजगी
जाहिर
की।
127
रनों
के
छोटे
से
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
लखनऊ
की
टीम
ने
पहले
6
ओवर
में
ही
4
विकेट
गंवा
दिए।
इमरान
ताहिर
के
मुताबिक
रन
चेज
के
लिए
लखनऊ
के
पास
कोई
प्लानिंग
नहीं
थी।


बल्लेबाजों
ने
खेला
गलत
शॉट:

स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बात
करते
हुए
इमरान
ताहिर
ने
कहा
कि
केएल
राहुल
चोटिल
थे
और
वह
बल्लेबाजी
के
लिए
नहीं

सकते
थे।
ऐसे
में
दूसरे
बल्लेबाजों
को
अधिक
जिम्मेदारी
के
साथ
बल्लेबाजी
करनी
चाहिए
थी।
लेकिन
खिलाड़ियों
ने
गलत
शॉट
का
चयन
किया
और
अपना
विकेट
गंवाते
चले
गए।

PAK vs NZ: कौन लगाएगा हैट्रिक शतक? पाकिस्तान को हराने को न्यूजीलैंड बेताब, जानें संभावित प्लेइंग 11PAK
vs
NZ:
कौन
लगाएगा
हैट्रिक
शतक?
पाकिस्तान
को
हराने
को
न्यूजीलैंड
बेताब,
जानें
संभावित
प्लेइंग
11


कोच
को
करनी
चाहिए
थी
बात
:
इमरान
ताहिर
ने
टीम
के
कोचों
को
निशाना
साधा।
उन्होंने
मैच
के
बाद
कहा
कि
मुझे
लगता
है
कि
कोचों
को
भी
थोड़ी
जिम्मेदारी
लेनी
चाहिए।
हमें
अकेले
खिलाड़ियों
को
दोष
नहीं
देना
चाहिए।
उन्हें
शायद
यह
संदेश
दिया
गया
था
कि
उन्हें
आक्रामक
होकर
खेलना
चाहिए।

Recommended
Video

IPL
2023:
Gautam
Gambhir
ने
Virat
की
पहली
Century
पर
किया
था
ये
दिल
जीतने
वाला
काम
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ipl 2023 LSG vs RCB Imran Tahir angry after Lucknow loss against Bangalore


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!