DC vs GT: गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 | ipl 2023 gt vs dc live score gujarat titans vs delhi capitals hardik pandya david warner

IPL 2023, GT vs DC Match: आज आईपीएल का 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां, गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत स्थिति में है, तो वहीं दिल्ली अखिरी पायदान से बाहर निकले की कोशिश में है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
DC
vs
GT
Match:
आईपीएल
का
44वां
मैच
आज,
2
मई
को
दिल्ली
कैपिटल्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
खेला
जाएगा।
डीसी
के
लिए
आज
जीटी
के
खिलाफ
‘करो
या
मरो’
का
मुकाबला
होगा।
अगर
दिल्ली
मैच
जीतने
में
सफल
नहीं
होती
है,
तब
उसके
लिए
16वें
सीजन
का
सफर
लगभग
समाप्त
हो
जाएगा।
आगे
के
मैच
महज
औपचारिकता
मात्र
रह
जाएंगे।
लीग
में
बने
रहने
के
लिए
दिल्ली
को
ये
मुकाबला
अपने
नाम
करना
होगा।
फिलहाल,
गुजरात
के
खिलाफ
दिल्ली
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया
है।
अंकतालिका
में
पहले
स्थान
पर
विराजमान
है
गुजरात
गुजरात
टाइटंस
ने
अपने
पहले
आठ
मैचों
में
से
छह
जीते
हैं,
वहीं
दिल्ली
ने
अभी
तक
आठ
मैच
में
छह
गंवा
दिए
हैं।
हालांकि,
दो
मैच
में
उन्हें
जीत
मिली
है।
एक
तरफ
जहां
गुजरात
की
टीम
अंक
तालिका
में
सर्वाधिक
12
अंक
के
साथ
पहले
स्थान
पर
हैं,
तो
वहीं
दूसरी
ओर
दिल्ली
की
टीम
सबसे
कम
चार
अंक
के
साथ
आखिरी
स्थान
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
आज
का
मैच
शाम
7.30
बजे
से
खेला
जाएगा।
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
पर
बल्लेबाजों
को
मिलेगी
मदद
अहमदाबाद
का
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
बल्लेबाजों
के
लिए
काफी
मददगार
है।
यहां
लक्ष्य
का
पीछा
करने
वाली
टीमों
को
अधिक
सफलता
मिली
है।
1
लाख
32
हजार
दर्शकों
की
क्षमता
वाला
ये
स्टेडियम
गुजरात
टाइटंस
का
घरेलू
मैदान
है,
जोकि
हाई
स्कोरिंग
मैच
के
लिए
जाना
जाता
है।
यहां
मौजूद
लाल
और
काली
मिट्टी
तेज
गेंदबाजों
की
तुलना
में
स्पिनरों
के
लिए
कम
सपोर्टिव
है।
इसके
अलावा
मैदान
बड़ा
होने
के
कारण
बल्लेबाजों
को
बड़े
शॉट
खेलने
में
थोड़ी
दिक्कत
जरूर
होती
है।
यहां
पहली
पारी
का
औसत
स्कोर
160
रन
है।
गुजरात
टाइटंस
की
प्लेइंग
इलेवन
रिद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
विजय
शंकर,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
अभिनव
मनोहर,
डेविज
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
मोहित
शर्मा,
आर
खान,
मोहम्म
शमी,
नूर
अहमद,
जोशुआ
लिटिल।
दिल्ली
कैपिटल्स
की
प्लेइंग
इलेवन
डेविड
वार्नर
(कप्तान),
फिलिप
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
मनीष
पांडे,
रिले
रोसौव,
प्रियम
गर्ग,
एक्सर
पटेल,
रिपल
पटेल,
अमन
हकीम
खान,
कुलदीप
यादव,
एनरिक
नार्जे,
इशांत
शर्मा
Match
44.
Delhi
Capitals
won
the
toss
and
elected
to
bat.
https://t.co/VQGP7wSZAj
#TATAIPL
#GTvDC
#IPL2023—
IndianPremierLeague
(@IPL)
May
2,
2023
दिल्ली
कैपिटल्स
फुल
स्क्वाड
डेविड
वार्नर
(कप्तान),
पृथ्वी
शॉ,
मिचेल
मार्श,
फिलिप
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
सरफराज
खान,
रोवमैन
पॉवेल,
अक्षर
पटेल,
अमन
हकीम
खान,
कुलदीप
यादव,
चेतन
सकारिया,
खलील
अहमद,
ईशांत
शर्मा,
मनीष
पांडे,
प्रवीण
दुबे,
मुकेश
कुमार,
कमलेश
नागरकोटी,
ललित
यादव,
रिले
रोसौव,
रिपल
पटेल,
यश
ढुल,
विक्की
ओस्तवाल,
अभिषेक
पोरेल।
गुजरात
टाइटंस
फुल
स्क्वाड
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
डेविड
मिलर,
अभिनव
मनोहर,
साईं
सुदर्शन,
रिद्धिमान
साहा,
मैथ्यू
वेड,
राशिद
खान,
राहुल
तेवतिया,
विजय
शंकर,
मोहम्मद
शमी,
अल्जारी
जोसेफ,
यश
दयाल,
प्रदीप
सांगवान,
दर्शन
नलकंडे,
जयंत
यादव,
आर.
साई
किशोर,
नूर
अहमद,
केन
विलियमसन,
ओडियन
स्मिथ,
केएस
भरत,
शिवम
मावी,
उर्विल
पटेल,
जोशुआ
लिटिल,
मोहित
शर्मा।
English summary
ipl 2023 gt vs dc live score gujarat titans vs delhi capitals hardik pandya david warner