स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL के ‘डे-फाइट’ मुकाबलों में आ रहा है बड़ा ही मजा, कोहली-गंभीर के झगड़े पर आयसलैंड क्रिकेट ने भी ली चुटकी | IPL 2023 in Hindi: Iceland Cricket tweet on verbal spat between Virat Kohli, Gautam Gambhir and Naveen ul haq

IPL 2023 in Hindi: आईपीएल 2023 में 1 मई के मैच के बाद जो कुछ हुआ वह भूलने ही लायक है और आइसलैंड क्रिकेट जैसे लोगों ने इसकी प्रतिक्रिया में चुटकी लेनी भी शुरू कर दी है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Virat Kohli


IPL
2023
Virat
Kohli:

आईपीएल
2023
के
मैच
नंबर
44
में
लखनऊ
सुपरजायंट्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलौर
के
बीच
जब
मुकाबला
समाप्त
हुआ
तो
किसी
ने
नहीं
सोचा
था
कि
मैच
में
हार-जीत
के
अलावा
भी
हम
किसी
अन्य
चीज
की
बात
कर
रहे
होंगे।

मैच
समाप्त
हो
चुका
है
जहां
एलएसजी
की
टीम
को
अपने
घरेलू
स्टेडियम
में
एक
और
अप्रत्याशित
हार
मिली
है
लेकिन
मुकाबले
में
गेंद
बल्ले
की
गर्मी
से
ज्यादा
खिलाड़ियों
के
गहमागहमी
चर्चाओं
में
है।

जिस
तरह
से
naveen-ul-haq
और
विराट
कोहली
के
बीच
झड़प
हुई
उसने
कई
लोगों
का
ध्यान
अपनी
ओर
खींचा।
कई
वीडियो
वायरल
हुए।
इस
घटना
के
अलग-अलग
एंगल
देखें
जा
रहे
हैं
जिसमें
अमित
मिश्रा
और
गौतम
गंभीर
भी
कूद
पड़े
थे।


गंभीर
की
एंट्री
ने
भरा
मसाला-

मैच
के
बाद
गौतम
गंभीर
और
विराट
कोहली
के
बीच
काफी
बातचीत
की
गई।
गंभीर
बिल्कुल
भी
शांत
मूड
में
नहीं
थे।
कोहली
को
केएल
राहुल
से
भी
बात
करते
हुए
देखा
गया
जहां
उन्होंने
अपने
कप्तान
की
बात
नहीं
सुनी।

कुल
मिलाकर
यह
मुकाबला
झगड़ों
के
नाम
रहा।
जहां
विराट
कोहली
एक
बार
फिर
से
अपने
उग्र
और
उत्साही
स्वभाव
के
कारण
टारगेट
पर

गए।
गौतम
गंभीर
और
कोहली
के
बीच
पुरानी
तू
तू
मैं
मैं
चली

रही
है
जिसने
इस
मुकाबले
की
घटना
को
मसालों
से
भर
दिया।


आइसलैंड
क्रिकेट
का
तंज-

जब
इस
तरह
की
चीजें
होती
हैं
तो
लोग
बाहर
बैठकर
मजे
ही
लेते
हैं।
ऐसे
ही
कुछ
आइसलैंड
क्रिकेट
ने
लिया।
उन्होंने
एक
ट्वीट
किया-
हम
आईपीएल
में
डे-फाइट
फॉर्मेट
में
खेले
जाने
वाले
मैचों
से
बड़ा
प्यार
करते
हैं।

विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
के
बीच
आईपीएल
2013
में
आरसीबी
और
केकेआर
के
मैच
से
झड़प
का
सिलसिला
बताया
जाता
है।
मजेदार
बात
यह
है
कि
कोहली
मैदान
में
जितने
गुस्से
में
नजर
आते
हैं
वह
मैदान
के
बाहर
गौतम
गंभीर
को
शांत
करते
हुए
दिखाई
दिए।

कोहली
ने
गंभीर
के
कंधों
पर
अपने
हाथ
रखे
रखे
थे
लेकिन
वे
शांत
नहीं
हुई
और
बाद
में
केएल
राहुल
और
अमित
मिश्रा
जैसे
सीनियर
खिलाड़ियों
को
मामला
शांत
कराते
हुए
देखा
गया।
इन
सब
चीजों
की
शुरुआत
कहीं
ना
कहीं
विराट
कोहली
के
एग्रेसिव
सेलिब्रेशन
से
हुई
थी
जो
उन्होंने
आईपीएल
के
इस
मुकाबले
की
दूसरी
पारी
में
किया।

Naveen ul Haq Profile : विराट-गौतम के पंगे का कारण नवीन-उल-हक? जानिए क्यों कहते है इन्हें अफगानी बुमराह?Naveen
ul
Haq
Profile
:
विराट-गौतम
के
पंगे
का
कारण
नवीन-उल-हक?
जानिए
क्यों
कहते
है
इन्हें
अफगानी
बुमराह?

जैसे-जैसे
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
के
विकेट
गिरते
जाते
थे
कोहली
उतनी
ही
एनिमेटिड
अंदाज
में
जश्न
मनाते
थे।
बताया
जाता
है
कि
यह
सेलिब्रेशन
गौतम
गंभीर
को
दिया
गया
जवाब
था।

गौतम
गंभीर
ने
इसी
सीजन
के
पिछले
सीजन
में
आरसीबी
और
एलएसजी
के
बीच
हुए
मुकाबले
में
अपनी
टीम
की
जीत
के
बाद
कुछ
ऐसे
ही
हावभाव
दिए
थे।
कोहली
का
सेलिब्रेशन
उसकी
ही
एक
प्रतिक्रिया
के
तौर
पर
कहा
जा
रहा
है।
सोशल
मीडिया
पर
भी
विराट
कोहली
को
भीड़
को
चुप
कराते
हुए
भी
देखा
जा
सकता
है

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
की
हुई
Naveen
Haq
से
बहस,मैच
के
बाद
बीच
में
आए
Gautam
Gambhir
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 in Hindi: Iceland Cricket tweet on verbal spat between Virat Kohli, Gautam Gambhir and Naveen ul haq




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!