21 देशों में हजारों किमी पैडल चलाकर INDIA पहुंचा एलेक्स, बताई साइकिलिंग के लिए जाॅब छोड़ने की वजह

मोहित शर्मा/ करौली. यह कहानी है साइकिल पर दुनिया की सैर करने निकले एक 26 वर्षीय युवा एलेक्स केम्पडोर्फ की. जर्मनी का यह युवक अपने मजबूत इरादों से देश दुनिया को घूमने एक साइकिल से निकला है. जर्मनी के इस युवा के लिए साइकिलिंग करना उसका शौक है. इस शौक के लिए उसने अपनी नौकरी भी छोड़ दी. आज यह युवा साइकिल से अब तक 21 देशों की यात्रा और भ्रमण कर चुका है. एलेक्स के मुताबिक जहां तक संभव होता है, वह अपना सफर साइकिल से ही तय करते हैं.
एलेक्स के अनुसार 21 देशों का सफर उन्होंने पिछले 15 महीनों में कर लिया है. इस दौरान वह करीब 25000 किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं. फिलहाल भारत भ्रमण में राजस्थान के करौली से रणथंभौर अभयारण्य की ओर जा रहे हैं. एलेक्स का कहना है ‘मैं जर्मनी से आस्ट्रेलिया तक पूरी दुनिया की यात्रा कर रहा हूं. इंडिया में मैंने अमृतसर के वाघा बॉर्डर से प्रवेश किया था. वहां गोल्डन टेंपल के बाद मैंने आगरा में लाल किला और ताजमहल देखा. अब मैं रणथंभौर के नेशनल पार्क जा रहा हूं. इसके बाद गोवा और कोच्चि जाऊंगा और हो सका तो चेन्नई भी घूमूंगा.’
एलेक्स के मुताबिक वह साइकिल से इसलिए सफर कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है. साइकिल सफर के दौरान वह प्रकृति और लोगों से भी नजदीक रहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें आशा भी नहीं थी कि भारत में उन्हें इतनी खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. साइकिल से सफर के दौरान ही उन्हें यहां पर नजदीकी से मोर और हिरण देखने को मिले.
एलेक्स ने बताया उनकी उम्र 26 साल है. साइकिलिंग से पहले वह आईटी प्रोफेशनल में जॉब करते थे. उन्होंने साइकिलिंग के शौक के लिए जॉब भी छोड़ दी. एलेक्स का कहना है कि सबको अपनी और दुनिया की सेहत के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 14:24 IST
Source link