डॉ. ब्रजेंद्र सिंह गौतम ने पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का आयोजन कर धर्म लाभ अर्जित किया

डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम ने हरपालपुर में कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर सभी शिव भक्तों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवम् शिव धाम काशी में प्रसिद्ध शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तथा भंडारे का आयोजन भी किया। इस दौरान शिवभक्त कावड़ियों का उत्साह एवं प्रभुभक्ति देखकर उन्होंने कहा कि ऐसी भक्ति देखकर मैं अभिभूत हूँ। हिन्दू धर्म व बाबा शिव के भक्तों की आस्था विश्वास का प्रतीक है कांवड़ यात्रा। भगवान परशुराम जी ने त्रेता युग में शिवजी को जल चढ़ाकर इसकी शुरुआत की थी।

मान्यता यह भी है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव जी के विषपान के बाद सभी देवी देवताओं ने भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर पुण्य कार्य कर भगवान शिव जी को प्रसन्न किया था। आइए हम सब भी इस पुण्य कार्य में शामिल हो। “कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय “‘बोल बम’ के उद्घोष के साथ आस्था एवं विश्वास के प्रतीक इस यात्रा में आज भगवान भोलेनाथ की आराधना करके देवाधिदेव से कामना है कि उनकी कृपा-दृष्टि हम सभी पर बनी रहे और यह पावन माह सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। प्रभु शिवशंकर अपने समस्त भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें, ऐसी मैं मंगलकामना करता हूँ। इस यात्रा में गौतम जी के साथ हजारों संख्या में अन्य भक्तगण भी उपस्थित रहे।
