मध्यप्रदेश

बोले- NHM के बंधुआ मजदूर सुख-सुविधाओं से कोसो दूर | Said – Bonded laborers of NHM are far away from facilities

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेशस्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर 14 दिनों से जारी है। जिले संविदा स्वास्थ्यकर्मी गांधी चौराहा पर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है। सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर धरनास्थल पर ही मजदूर दिवस मनाया गया। संगठन के तीन स्वास्थ्यकर्मियों ने भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया।

हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने नारे लगते हुए कहा कि एनएचएम के बंधुआ मजदूर सुख-सुविधाओं से कोंसो दूर है। दिनभर धरने पर बैठकर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

उल्लेखनीय है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जनवरी में हड़ताल की थी। तब आश्वासन दिया था लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी। बावजूद अब तक हड़ताल पर शासन ने ध्यान नहीं दिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी नियमित करने की मांग की ओर जब तक नियमित नहीं होते है तब तक 5 जून 2018 की नीति लागू करने की घोषणा करने की माग की है। संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण जननी सुरक्षा योजना व प्रसूती सेवा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कामकाज ठप हो गया है और कई लोग परेशान हो रहे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!