IPL 2023: आरसीबी के पुराने खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी, डेविड विली की जगह टीम में शामिल | IPL 2023 Kedar Jadhav replaces unfit David Willey in RCB

आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम के कुछ खिलाड़ी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma

IPL
2023,
Kedar
Jadhav
included
in
RCB:
एक
सीजन
गैप
के
बाद
केदार
जाधव
की
आईपीएल
में
फिर
से
वापसी
हो
गई
है।
उनको
आईपीएल
2023
के
बचे
हुए
मैचों
के
लिए
आरसीबी
की
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
है।
आरसीबी
ने
उनको
रिप्लेसमेंट
खिलाड़ी
के
तौर
पर
टीम
में
शामिल
किया
है।
आरसीबी
के
खिलाड़ी
डेविड
विली
की
जगह
केदार
जाधव
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
बल्लेबाजी
करने
के
अलावा
जाधव
गेंदबाजी
भी
कर
लेते
हैं।
उनको
आईपीएल
में
खेलने
का
काफी
ज्यादा
अनुभव
भी
है।
जाधव
ने
2010
से
आईपीएल
में
कदम
रखा
था
औरब
तक
कुल
93
मैचों
में
शिरकत
कर
चुके
हैं।
केदार
जाधव
को
एक
करोड़
रुपये
की
धन
राशि
के
साथ
आरसीबी
की
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
इससे
पहले
भी
वह
आरसीबी
के
लिए
खेल
चुके
हैं।
केदार
जाधव
ने
आरसीबी
की
टीम
का
प्रतिनिधित्व
कुल
17
मुकाबलों
में
किया
है।
आईपीएल
में
केदार
जाधव
के
नाम
1196
रन
हैं।
जाधव
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
चेन्नई
के
लिए
भी
खेल
चुके
हैं।
‘खराब
प्रदर्शन
के
कारण
रोहित
की
रातों
की
नींद
मुश्किल
हो
गई,’
टिम
डेविड
का
बड़ा
खुलासा
इंग्लैंड
से
आने
वाले
डेविड
विली
ने
इस
सीजन
आरसीबी
के
लिए
कुल
4
मैच
खेलकर
7
विकेट
अपने
नाम
किये।
केदार
जाधव
साल
2016
और
17
में
आरसीबी
के
लिए
खेले
थे।
इसके
बाद
वह
चेन्नई
सुपर
किंग्स
में
चले
गए
थे।
अंतिम
बार
उन्होंने
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
आईपीएल
मुकाबला
खेला
था।
जनवरी
में
स्पोर्टस्टार
को
दिए
इंटरव्यू
में
जाधव
ने
कहा
था
कि
मैंने
पिछले
साल
भी
आईपीएल
नहीं
खेला।
मैंने
इस
लीग
में
10
से
12
साल
तक
खेला
है
और
खुश
हूं।
एक
खिलाड़ी
का
लक्ष्य
भारत
के
लिए
खेलना
होना
चाहिए
न
कि
आईपीएल
में
खेलना।
आईपीएल
ऐसा
प्लेटफॉर्म
है
जहाँ
आप
सलेक्शन
प्रोसेस
को
तेज
कर
सकते
हैं।
आरसीबी
की
टीम
विराट
कोहली
(कप्तान),
शाहबाज़
अहमद,
ग्लेन
मैक्सवेल,
महिपाल
लोमरोर,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
सुयश
प्रभुदेसाई,
वानिंदु
हसरंगा,
केदार
जाधव,
विजयकुमार
वैशक,
हर्षल
पटेल,
मोहम्मद
सिराज,
फाफ
डु
प्लेसिस,
आकाश
दीप,
कर्ण
शर्मा,
फिन
एलन,
अनुज
रावत,
माइकल
ब्रेसवेल,
सिद्दार्थ
कौल,
सोनू
यादव,
मनोज
भांडगे,
वायने
पार्नेल,
राजन
कुमार,
अविनाश
सिंह,
हिमांशु
शर्मा।
English summary
IPL 2023 Kedar Jadhav replaces unfit David Willey in RCB
Source link