खास खबरडेली न्यूज़
अर्जुन की तरह सदैव अपने लक्ष्य को साधें एवं जीवन मे हर परिस्थिति का सामना दृढ़ता से करें- ब्रजेंद्र कृष्ण दास

छतरपुर। सेंट्रल स्कूल छतरपुर में स्कूली बच्चों से इस्कॉन उज्जैन के प्रेसिडेंट ब्रेजेंद्र कृष्ण दास जो स्वयं MANIT जैसी उत्कृष्ट संस्था में इंजीनियरिंग के विद्यार्थी रहे द्वारा भगवद्गीता पर आधारित एक सेमिनार पर बोलते हुए कहा गया कि अपने जीवन में सदैव अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर अडिग रहें ।

उन्होंने भगवत गीता का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह पांच पांडवों ने जीवन में हर परिस्थितियों को फेस किया और अंत में जीवन रूपी युद्ध को जीता उसी तरह हम भी जीवन पथ पर जीत की ओर अग्रसर हों।

इस परिचर्चा में केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सलीम खान, श्रीमती रेखा शर्मा, डॉक्टर आशुतोष वर्मा हर्ष राठौर आदि उपस्थित रहे।