Business idea: जॉब के साथ-साथ साइड बिजनेस के तौर पर शुरू करें ये काम, बेहद कम लागत में होगी लाखों की कमाई

हाइलाइट्स
जॉब के साथ साथ एक्स्ट्रा कमाई के लिए आप मोती की खेती शुरू कर सकते हैं.
मोती के बिजनेस में आप लागत से तीन गुना ज्यादा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं.
मोती की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी भी मुहैया कराती है.
नई दिल्ली. आजकल कई लोग जॉब के साथ साथ एक्स्ट्रा कमाई के लिए साइड बिजनेस के तौर पर अलग अलग तरह के काम करते हैं. अगर आप भी इसी तरह कुछ करने का सोच रहे हैं तो हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में आप कम लागत लगाकर तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खास बात है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होगी. आप इस बिजनेस को सिर्फ 25 से 30 हजार रुपये के निवेश में शुरू कर सकते हैं.
दरअसल, हम यहां मोती की खेती (Pearl Farming) के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. बता दें कि इस बिजनेस के लिए सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी भी देती है. इस बिजनेस में आप बहुत कम लागत से भी हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. वर्तमान में मोती की खेती का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं आप इसकी खेती कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – तेजी से बढ़ रही है पौधों की डिमांड, प्लांट नर्सरी के बिजनेस से होगी शानदार कमाई
कैसे करें मोती की खेती करने की शुरुआत?
आपको बता दें कि मोती की खेती के लिए आपको एक तालाब की जरूरत होगी. वहीं इस बिजनेस के लिए आपको पहले ट्रेनिंग की भी जरूरत होती है. आप चाहें तो खुद के खर्च पर तालाब खुदवा सकते हैं या फिर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी की मदद भी ले सकते हैं. सरकार इसके लिए 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराती है. सीप भारत के कई राज्यों में मिलते हैं. लेकिन दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में अच्छी क्वालिटी की सीप मिलती है. वहीं अगर आप इस बिजनेस के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं. आपको बता दें मध्य प्रदेश के होसंगाबाद और मुंबई में मोती की खेती करने की ट्रेनिंग दी जाती है.
यह होता है सीप के तैयार होने का प्रोसेस
मोती की खेती के लिए सबसे पहले सीपों को एक जाल में बांधकर 10-15 दिनों के लिए तालाब में डाल दिया जाता है, ताकि वो अपने मुताबिक अपना एनवायरमेंट क्रिएट कर सकें. इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है. सर्जरी यानी सीप के अंदर एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है. इसी सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाते हैं, जो आगे चलकर मोती बनता है.
लाखों में होगी कमाई
मोती के बिजनेस में कमाई को देखा जाए तो करीब 500 सीप तैयार होने में 25 से 35 हजार रुपये की लागत आती है. तैयार होने के बाद एक सीप से दो मोती निकलते हैं और एक मोती कम से कम 120 रुपये में बिकता है. अगर क्वालिटी अच्छी हुई तो ये 200 रुपये से भी अधिक दाम पर बिक जाता है. अगर आप एक एकड़ तालाब में 25 हजार सीपियां डालें तो इस पर करीब 8 लाख रुपये खर्च आता है. हो सकता है कि तैयार होने के दौरान कुछ सीप बर्बाद भी हो गए तो भी 50 प्रतिशत से ज्यादा सीप सुरक्षित निकलते हैं. इससे आप आसानी से 30 लाख रुपये सालाना की कमाई कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Farming in India
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 06:30 IST
Source link