IPL 2023: एमएस धोनी ने दो शानदार छक्के लगाकर टी20 मैच के 20वें ओवर में पूरे किए 1000 रन, देखें Video | ms dhoni becomes second batter to hit 1000 runs in 20th over in T20 matches

IPL 2023: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जादुई चार-अंक के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज पूर्व वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड हैं। उनके बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम आता है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

MS
Dhoni
in
IPL:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
हर
नए
मुकाबले
के
साथ
16वां
सीजन
और
अधिक
रोमांचक
होता
जा
रहा
है।
हालांकि,
ये
उत्साह
अभी
और
बढ़ेगा,
क्योंकि
लीग
में
अब
खेले
जाने
वाला
हर
मैच
एक
महामुकाबला
होगा।
इस
बीच
हर
दिन
की
भिड़ंत
में
कुछ
रिकॉर्ड
टूट
रहे
हैं,
तो
कुछ
नए
रिकॉर्ड
बन
रहे
हैं।
इस
क्रम
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी,
रविवार
को
टी-20
मैचों
में
20वें
ओवर
में
बल्लेबाजी
करते
हुए
1000
रन
बनाने
वाले
दूसरे
बल्लेबाज
बन
गए।
आखिरी
दो
गेंद
पर
दो
छक्के
लगाकर
धोनी
ने
बना
दिया
रिकॉर्ड
दरअसल,
रविवार
को
पंजाब
किंग्स
(PBKS)
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK)
के
बीच
चेपॉक
में
खेले
जा
रहे
41वें
मैच
में,
जब
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी,
बल्लेबाजी
करने
उतरे
तो
पूरे
स्टेडिमय
का
माहौल
बदल
गया,
धोनी-धोनी
की
आवाज
चारों
ओर
से
आने
लगी।
वहीं
दूसरी
ओर
एमएस
धोनी
ने
20वें
ओवर
में
बल्लेबाजी
करते
हुए
आखिरी
दो
गेंदो
पर
दो
शानदार
छक्के
लगाकर
टी-20
में
अपने
एक
हजार
रन
पूरे
कर
लिए।
वहीं
टीम
को
200
के
आंकड़े
पर
पहुंचा
दिया।
धोनी
ने
टी20
मैच
के
20वें
ओवर
में
बनाए
एक
हजार
रन
दरअसल,
क्रिकेट
के
सबसे
छोटे
फॉर्मेट
में
जादुई
चार-अंक
का
आंकड़ा
पार
करने
वाले
एकमात्र
अन्य
बल्लेबाज
पूर्व
वेस्टइंडीज
और
मुंबई
इंडियंस
के
बल्लेबाज
कीरोन
पोलार्ड
हैं।
दरअसल,
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
मैच
के
दौरान,
20वें
ओवर
में
जब
रवींद्र
जडेजा,
सैम
करन
की
पहली
गेंद
पर
बड़ा
शॉट
खेलने
की
कोशिश
में
अपना
विकेट
गंवा
बैठे।
इसके
बाद
धोनी
ने
20वें
ओवर
में
चेपॉक
में
तालियों
की
गड़गड़ाहट
के
बीच
बल्लेबाजी
की।
Mass
💥🔥#CSKvPBKS
#WhistlePodu
#Yellove
🦁💛pic.twitter.com/F277rDd2hg—
Chennai
Super
Kings
(@ChennaiIPL)
April
30,
2023
चेन्नई
ने
27वीं
बार
200
या
200
से
अधिक
पर
पहुंचाया
स्कोर
एमएस
धोनी
ने
चेपॉक
की
भीड़
के
जबरदस्त
उत्साह
के
बीच
बैक-टू-बैक
मैक्सिमम
दो
सिक्स
के
साथ
पारी
को
समाप्त
किया,
दरअसल,
यह
27वीं
बार
है
जब
चेन्नई
फ्रेंचाइजी
ने
200
या
200
से
अधिक
का
स्कोर
बनाया
है,
जो
किसी
भी
आईपीएल
टीम
द्वारा
सबसे
अधिक
है।
आईपीएल
में
धोनी
ने
आखिरी
ओवर
में
सर्वाधिक
709
रन
बनाए
हैं।
इस
मामले
में
दूसरे
सर्वश्रेष्ठ
405
रन
के
साथ
पोलार्ड
हैं।
English summary
ms dhoni becomes second batter to hit 1000 runs in 20th over in T20 matches