Fight over buffalo’s peg in Gwalior, firing | ग्वालियर में भैंस के खूटे पर झगड़ा, गोलीबारी: हमलावर 15 मिनट रुक-रुककर चलाते रहे गोलियां, दादा-नाती हुए घायल – Gwalior News

आदित्यपुरम में सरकारी जमीन पर भैंस बांधने को लेकर झगड़ा के बाद झाड़ियों में छिपकर फायरिंग करते हमलावर।
ग्वालियर में एक जमीन पर भैंस का खूटा बांधने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। एक तरफ से आठ से दस हमलावरों ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया। करीब 15 मिनट तक रुक-रुककर गोलियां चलाई हैं। हमलावर परिवार के लोगों को टारगेट कर गोलियां चला रहे थे। गोली लगन
.
घटना महाराजपुरा के आदित्यपुरम बीपी सिटी के पास की है। बुधवार सुबह गोलीबारी की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायल दादा और नाती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
घायल गौरव गुर्जर व रिश्ते में दादा कैलाश गुर्जर अस्पताल में भर्ती।
शहर के महाराजपुरा थाना स्थित आदित्यपुरम बीपी सिटी के पाय रायसिंह गुर्जर का परिवार रहता है। उनके घर के पास ही एक शासकीय जमीन है। रायसिंह व उनके पड़ोस में रहने वाला विष्णु गुर्जर अपनी-अपनी भैंसे बांधने के लिए झगड़ा करते हैं। यहां भैंस के खूटे को लेकर कई बार दोनों परिवार में टकराव हो चुका है। मंगलवार शाम को रायसिंह किसी कार्यक्रम में गांव से बाहर गया था। इसी समय पड़ोसी विष्णु गुर्जर पहुंचा और उसकी पत्नी से गाली गलौज कर आया था। बुधवार सुबह एक बार फिर पड़ोसी विष्णू गुर्जर अपने साथी छिन्ना गुर्जर, परमाल गुर्जर और अर्जुन गुर्जर व चार से पांच अन्य के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। हमलावरों ने रायसिंह के बेटे गौरव गुर्जर पर हमला कर दिया। जब उसे बचाने अन्य परिजन आए तो हमलावरों ने कुछ दूरी पर जाकर घर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली गौरव गुर्जर को लगी है, जबकि दूसरी पास ही रहने वाले रिश्ते में दादा कैलाश गुर्जर को लगी है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 15 मिनट में किए 12 से 15 फायर हमलावरों ने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की और अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। जिसे जहां पर जगह मिली वहां छिपकर जान बचाई। दादा और नाती को गोली लगते ही हमलावर फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौेके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक गोलियां चलाई हैं। हमलावर फरार, पुलिस तलाश में जुटी मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश में उनके घर में दबिश दी तो आरोपी अपने घरों से फरार मिले है, पुलिस अब उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Source link