23 की उम्र में शेयर मार्केट से कमाए 100 करोड़, 17 में सीखी बाजार की ABCD, बड़ा निवेशक बना 12वीं पास ये लड़का

हाइलाइट्स
हैदराबाद के संकर्ष चंदा ने शेयर बाजार में दिलचस्पी के चलते पढ़ाई छोड़ दी.
संकर्ष ने महज 2000 रुपये से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की.
संकर्ष ने फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट (Savart) की स्थापना की.
Stock Market : जब भी कभी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों का जिक्र होता है तो दिवंगत राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, विजय केडिया, आशीष कोचलिया और डॉली खन्ना समेत कई बड़े इन्वेस्टर्स का नाम लोगों की जुबां पर आता है. लेकिन भारत में कई युवा निवेशकों ने भी स्टॉक मार्केट से कमाई करके लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी है. हालांकि, कम उम्र के नए-नए निवेशकों के बारे में शायद लोगों को पता नहीं है. इसी लिस्ट में नाम आता है 24 साल के एक लड़के का, जिसने कॉलेज जाने की उम्र में शेयर बाजार का रास्ता पकड़ लिया.
हैदराबाद के 24 वर्षीय संकर्ष चंदा ने भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना तब शुरू किया जब वह सिर्फ 17 साल के थे. महज 23 साल की उम्र में संकर्ष ने बाजार से 100 करोड़ रुपये कमा लिए. यह वाकई हैरान करने वाला है क्योंकि ज्यादातर निवेशक और ट्रेडर शुरुआत में स्टॉक मार्केट में पैसा गंवाते हैं. आइये जानते हैं फिर संकर्ष ने शेयर बाजार से करोड़ों कमाने का यह कमाल कैसे किया?
ये भी पढ़ें- 40 साल पहले छोड़ी IAS की नौकरी, सरकार की ना सुनकर दिल की सुनी, एक फैसले ने पलट दी तकदीर
2000 रुपये से शुरू किया निवेश
संकर्ष ने शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत 17 साल की उम्र में 2016 में की. इस दौरान वह बेनेट यूनिवर्सिटी (ग्रेटर नोएडा) से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन शेयर बाजार में दिलचस्पी के चलते पढ़ाई छोड़ दी. संकर्ष ने महज 2000 रुपये से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में संकर ने कहा, ‘मैंने 2 साल में स्टॉक मार्केट में करीब 1.5 लाख रुपये का निवेश किया और मेरे शेयरों का बाजार मूल्य 2 साल की अवधि में 13 लाख रुपये हो गया था.”
इन्वेस्टिंग के लिए शुरू की कंपनी
संकर्ष सिर्फ शेयर बाजार में निवेश ही नहीं करते हैं, बल्कि वह सावर्ट (Savart) यानी Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited नाम के फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर भी हैं. उनका यह फिनटेक स्टार्टअप लोगों की स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करता है.
अपना फिनटेक स्टार्टअप शुरू करने के लिए उन्होंने 2017 में 8 लाख रुपये में शेयर बेचे. स्टार्टअप के जरिए उन्होंने जो पैसा कमाया था, उसे वे फिर से निवेश करते रहे और बड़ा लाभ कमाया. द वीकेंड लीडर से संकर्ष ने कहा, “मेरी कुल संपत्ति अब 100 करोड़ है.” यह मेरे स्टॉक मार्केट निवेश के अतिरिक्त मेरी कंपनी के मूल्यांकन पर निर्भर करता है. अमेरिकी अर्थशास्त्री बेंजामिन ग्राहम के एक लेख को पढ़ने से शेयर बाजार में उनकी रुचि बढ़ी, जो 14 साल की उम्र में “वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक” के रूप में पहचाने जाने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mutual fund, Stock market, Stock market today, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 17:57 IST
Source link