अजब गजब

Success Story: पढ़ाई से ऊपर पैसा, लड़का 19 में बना करोड़पति, 22 में हुआ रिटायर, कैसे किया ये सबकुछ

हाइलाइट्स

हेडन बाउल्स 17 की उम्र में अच्छी-खासी कमाई करने लगे थे.
उन्होंने रियल एस्टेट में पैसा लगाया हुआ है.
वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं और लोगों को सक्सेस टिप्स देते हैं.

नई दिल्ली. जिस उम्र में लोग अभी कॉलेज की पढ़ाई खत्म ही कर रहे होते हैं उस उम्र में हेडन बाउल्स ने रिटायर होने का फैसला कर लिया है. हैडन 22 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह मिलिनेयर बन गए हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने 11-12 साल की उम्र में पैसों की अहमियत को समझा और पढ़ाई छोड़कर खुद से कमाई करने का फैसला किया. 17 साल की उम्र तक हेडन के पास अच्छी-खासी रकम आने लगी. 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली सुपरकार लैम्बोर्गिनी खरीद ली. अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अपने रिटायरमेंट को लेकर वह सुर्खियां बटोर रहे हैं.

हेडन की उम्र अभी 22 साल है और उन्होंने रिटायर होने का ऐलान कर दिया है. 22 साल की उम्र में लोग या तो कॉलेज खत्म कर रहे होते हैं या फिर हायर स्टडीज के लिए कॉलेज वापस जा रहे होते हैं. हेडन ने स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. वह बताते हैं कि जब वह 11-12 साल के थे तो उन्हें कोई चीज पसंद आई थी जिसे वह खरीदना चाहते थे. हालांकि, उसे खरीदने के लिए ना उसके पास पैसे थे और ना ही उनके माता-पिता के पास ही रकम थी. हेडन ने तभी ठान लिया कि वह अब पढ़ाई पर पैसों को तवज्जो देंगे.

ये भी पढ़ें- 22 साल की उम्र में बिजनेस, 26 आते-आते बना अरबपति, आज इस लड़के के आगे-पीछे घूमते हैं 1500 कर्मचारी

कैसे होती है कमाई
हेडन के पास आज रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है. इसके अलावा वह सफल इंसान बनने गुण सिखाने के लिए ऑनलाइन कोर्सेस भी देते हैं. वह टिक टॉक ऐड ब्लूप्रिंट और परफॉर्मेंस ड्रॉपशिपिंग के बारे में भी लोगों को सिखाते थे. इन्हीं सब कामों से उन्हें करोंड़ों रुपये की आय प्राप्त हुई.

रिटायरमेंट के बाद कहां से आएगा पैसा
हेडन कहते हैं कि वह अब भी अपने काम को पसंद करते हैं लेकिन अब वह खुद को रिटायर मानते हैं. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट के काम से जो उन्होंने पैसा बनाया है उसके दम पर वह रिटायर हो रहे हैं. साथ ही अन्य बिजनेस जो उन्होंने पैसा बनाया है वह उनकी लाइफस्टाइल को संभालने के लिए काफी है. हेडन एक नियम के बारे में काफी बात करते हैं कि अगर आप अपनी आय के 20 फीसदी में अच्छे से जी सकते हैं तो फिर आप बड़ी इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हैं. हेडन बाउल्स का इकॉमसीजन कोर्स 575 डॉलर का है. भारतीय रुपयों में यह कीमत करीब 47000 रुपये है.

Tags: Business, Business news in hindi, New entrepreneurs, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!