अजब गजब

Business Idea : शादी हो या पार्टी, धड़ल्‍ले से चलता है यह बिजनेस, एक बार शुरू करके सालों तक कमाएं तगड़ा मुनाफा

हाइलाइट्स

कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
शादियों के अलावा दूसरे कार्यक्रमों के इनविटेशन के लिए भी कार्ड प्रिंट करवाया जाता है.
कार्ड को खूबसूरत और एट्रैक्टिव बनाने के लिए उसकी अच्छी डिजाइनिंग होना बेहद जरूरी है.

नई दिल्ली. अगर आप भी इन शादियों के सीजन में कुछ नया करने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उससे खूब मुनाफा हो तो आज हम आपको यहां ऐसे ही एक बेहतरीन आइडिया के बारे में बता रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू कर आप मोटी रकम कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कार्ड प्रिंटिंग के बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस के लिए एक अच्छे प्लानिंग की जरूरत होती है.

ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. अभी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए और ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. यह एक अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस है जो आपकी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

ये भी पढ़ें – तेजी से बढ़ रही है पौधों की डिमांड, प्लांट नर्सरी के बिजनेस से होगी शानदार कमाई

सालभर रहती है डिमांड
इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसकी डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है. कार्ड प्रिंटिंग सिर्फ शादियों के कार्ड की ही नहीं बल्कि बर्थडे, बच्चे के जन्म, किसी की मृत्यु या फिर किसी और कार्यक्रम के इनविटेशन कार्ड भी प्रिंट करवाया जाता है. इस तरह के कार्यक्रम सालों भर चलते रहते हैं. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

फॉलो करें लेटेस्ट डिजाइन
कार्ड को खूबसूरत और एट्रैक्टिव बनाने के लिए उसकी अच्छी डिजाइनिंग होना बेहद जरूरी है. कार्ड प्रिंट तो हर कोई कर सकता है लेकिन अच्छी डिजाइनिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं. इंटरनेट पर कई सारे कार्ड डिजाइंस उपलब्ध है. लेकिन अगर आप प्रिंटिंग के बिजनेस में उतर रहे हैं तो आपको खुद का कुछ यूनिक करना बहुत जरूरी है. कार्ड की डिजाइन हर साल और अलग अलग शादियों और कार्यक्रम के मुताबिक बदलती रहती है. ऐसे में खुद को अपडेट रखना, लेटेस्ट्स डिजाइंस सीखना, ट्रेंड्स को फ़ॉलो करना और उसे पूरी तरह कार्ड पर उतारना एक टास्क है जिसे अच्छे से किया जाना चाहिए.

कमाएं ढेरों मुनाफा
कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके माध्यम से आप कम लागत लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बता दें, एक सामान्य से कार्ड की कीमत 10 रुपए होती है. लेकिन जैसे-जैसे कार्ड की क्वालिटी और डिजाइन अच्छा होता जाता है वैसे-वैसे इसकी कीमत बढ़ती जाती है. यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. हर शादी में कम से कम 500 से 1000 कार्ड जरूर छपते हैं. ऐसे में अगर आप 10 रुपए का भी एक कार्ड प्रिंट कर रहे हैं तो उसका पूरा खर्च निकालने के बाद भी आपको 3 से 5 रुपए तक एक कार्ड में आराम से बच जाता है. वहीं अगर कार्ड महंगा हुआ तो 1 कार्ड में यह बचत 10 से 15 रुपए तक की भी हो सकती है. ऐसे में इस शादियों के सीजन में आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business at small level, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!