Rohit Sharma: रोहित शर्मा के जन्मदिन पर भावुक हुए चहल और युवराज, कैफ ने शानदार अंदाज में विश किया बर्थडे | Rohit Sharma Birthday Yuzvendra Chahal Suresh Raina Yuvraj Singh Dinesh Karthik Zaheer Khan

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटरों ने स्टार ओपनर को शुभकामनाएं दी हैं। इस क्रम में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में विश किया।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Rohit
Sharma
Birthday:
टीम
इंडिया
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
आज
यानी,
30
अप्रैल
को
अपना
36वां
जन्मदिन
मना
रहे
हैं।
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
खेल
रहे
रोहित
टूर्नामेंट
के
इतिहास
में
सबसे
सफल
कप्तान
हैं,
जिन्होंने
पांच
मौकों
पर
खिताब
जीता
है।
रोहित
2021
से
पूर्णकालिक
कप्तान
के
रूप
में
भारतीय
टीम
का
नेतृत्व
कर
रहे
हैं,
और
पिछले
साल
टी20
विश्व
कप
के
सेमीफाइनल
में
भी
उन्होंने
टीम
का
नेतृत्व
किया
था।
हैप्पी
बर्थडे
ब्रदरमैन,
आपको
बढ़ते
देख
बहुत
खुशी
होती
है-
जहीर
खान
रोहित
शर्मा
के
जन्मदिन
पर
कई
भारतीय
क्रिकेटरों
ने
स्टार
ओपनर
को
दिल
खोलकर
शुभकामनाएं
दी
हैं।
इस
क्रम
में
भारत
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
जहीर
खान,
जिन्होंने
मुंबई
इंडियंस
में
रोहित
के
साथ
मैच
खेले,
उन्होंने
लिखा
कि,
‘हैप्पी
बर्थडे
ब्रदरमैन!
आपको
एक
व्यक्ति,
एक
क्रिकेटर
और
एक
समर्पित
पारिवारिक
व्यक्ति
के
रूप
में
विकसित
होते
हुए
देखना
एक
खुशी
की
बात
है!
कामना
करता
हूं
कि
आप
अपने
जीवन
और
करियर
में
निरंतर
सफलता
प्राप्त
करें।’
आपको
जन्मदिन
की
ढेर
सारी
शुभकामनाएं-
दिनेश
कार्तिक
पिछले
साल
रोहित
की
कप्तानी
में
भारतीय
टीम
में
शानदार
वापसी
करने
वाले
विकेटकीपर-बल्लेबाज
दिनेश
कार्तिक
ने
अपने
ट्विटर
प्रोफाइल
पर
रोहित
को
बधाई
दी।
उन्होंने
लिखा,
‘आपको
जन्मदिन
की
ढेर
सारी
शुभकामनाएं!
वह
किस
आपको
वापस
दे
रहा
हूं।’
दरअसल
कार्तिक
ने
जो
पोस्ट
की
है
उसमें
रोहित
शर्मा
उन्हें
सिर
पर
किस
करते
नजर
आ
रहे
हैं।
Happy
Birthday
Brotherman!
It
has
been
a
delight
watching
you
grow
as
a
person,
a
cricketer,
and
as
a
devoted
family
man!
Wishing
you
continued
success
in
your
life
and
career.
Cheers.@ImRo45
pic.twitter.com/Qb50gK9MVH—
zaheer
khan
(@ImZaheer)
April
30,
2023
आप
इस
साल
बहुत
सारे
रन
बनाएंगे-
युवराज
सिंह
स्टार
पूर्व
ऑलराउंडर
युवराज
सिंह
ने
लिखा,
‘जन्मदिन
मुबारक
हो
ब्रदरमैन,
जब
मैं
आपसे
पहली
बार
मिला
था
तो
टीम
में
एक
युवा
होने
से
लेकर
अब
टीम
का
नेतृत्व
कर
रहा
हूं।
आपने
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है
और
आपको
इस
बात
पर
गर्व
महसूस
होना
चाहिए
कि
आप
कितनी
दूर
आ
गए
हैं,
उम्मीद
है
कि
आप
इस
साल
बहुत
सारे
रन
बनाएंगे
और
ढेर
सारी
ट्रॉफी
प्राप्त
करेंगे!
ढेर
सारा
प्यार।’
Many
happy
returns
of
the
day
to
you
Sham!
Giving
that
kiss
right
back
to
you.
😘@ImRo45
pic.twitter.com/ZnBQYBETwO—
DK
(@DineshKarthik)
April
30,
2023
आपको
आगे
बढ़ते
देखना
अद्भुत
है-
सुरेश
रैना
रोहित
के
पूर्व
भारतीय
साथी
खिलाड़ी
सुरेश
रैना
ने
भी
उन्हें
ट्विटर
पर
बधाई
दी।
उन्होने
लिखा,
“जन्मदिन
मुबारक
भाई…
आपकी
सफलता,
अच्छे
स्वास्थ्य
और
खुशी
की
शुभकामनाएं।
रैना
ने
लिखा,
आपको
एक
महान
लीडर
और
भाई
के
रूप
में
बढ़ते
हुए
देखना
अद्भुत
है।
Happy
birthday
brothaman
🎂
from
being
a
youngster
in
the
team
when
I
first
met
you
to
now
leading
the
team,
you’ve
done
well
&
should
feel
proud
of
how
far
you’ve
come
💪🏻
hope
you
score
tons
of
runs
&
get
home
loads
of
trophies
this
year!
Lots
of
love
🤗❤️@ImRo45
pic.twitter.com/uzRtZO6eiL—
Yuvraj
Singh
(@YUVSTRONG12)
April
30,
2023
युजवेंद्र
चहल
ने
अलग
अंदाज
में
दी
शुभकामनाएं
भारत
के
स्टार
लेग
स्पिनर
युजवेंद्र
चहल
ने
रोहित
को
जन्मदिन
की
भावनात्मक
बधाई
दी।
‘पूरी
दुनिया
में
मेरे
पसंदीदा
सबसे
अच्छे
भाई
रोहित
को
जन्मदिन
की
शुभकामनाएं.
मेरे
मार्गदर्शक,
मेरे
सबसे
अच्छे
दोस्त,
वह
व्यक्ति
जो
मुझे
दुनिया
में
किसी
और
से
ज्यादा
हंसाता
है।
हैप्पी
बर्थडे
रोहित
शर्मा।’
Happy
Birthday
to
my
favourite
best
brother
in
the
whole
world
@ImRo45
happiest
birthday
❤️
To
my
guiding
light
,
my
best
friend,
the
person
who
makes
me
laugh
more
than
anyone
else
in
the
world
🎂
Happy
Birthday
Rohitaaaaaa
shramaaaa
❤️🤗
CC:-
Ritika
bhabhi
👀😂🙈
pic.twitter.com/NaEYm1hjIG—
Yuzvendra
Chahal
(@yuzi_chahal)
April
30,
2023
Happy
birthday
@ImRo45
bhai
🤗
Thank
you
for
inspiring
me
every
single
day
❤️
pic.twitter.com/HtBnjtd1yD—
Tilak
Varma
(@TilakV9)
April
30,
2023
दरअसल,
आज
का
दिन
दो
मायनों
में
रोहित
शर्मा
के
लिए
खास
है,
एक
तो
उनका
जन्मदिन
है
और
दूसरा
मुंबई
इंडियंस
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
रोचक
मुकाबला
होना
है।
ऐसे
में
आज
अगर
एमआई
के
खिलाड़ी
शानदार
प्रदर्शन
करते
हुए
टीम
को
जीत
दिलाते
हैं,
तो
रोहित
शर्मा
के
लिए
इससे
बड़ा
उपहार
कुछ
नहीं
होगा।
English summary
Rohit Sharma Birthday Yuzvendra Chahal Suresh Raina Yuvraj Singh Dinesh Karthik Zaheer Khan