लताड़े जाने के बाद यूक्रेन को आई अक्ल, मां काली की अभद्र फोटो हटाई, भारत में भड़के हिंदू

हाइलाइट्स
डिफेंस ऑफ यूक्रेन के आधिकारिक अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में भारतीय देवी काली को अभद्र मुद्रा में दिखाया गया
यह तस्वीर कुछ हद तक मर्लिन मुनरो की प्रसिद्ध मुद्रा से मिलती-जुलती थी
ट्वीट को भारी प्रतिक्रिया मिली, जिससे रक्षा मंत्रालय को ट्विटर पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा
कीव. रूस के साथ युद्ध में घिरे यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Ukraine Tweet on Maa Kali) से किये गए एक ट्वीट पर बवाल मच गया. डिफेंस ऑफ यूक्रेन के आधिकारिक अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में भारतीय देवी काली को अभद्र मुद्रा में दिखाया गया था. ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने यूक्रेन को जमकर लताड़ दिया. इस तस्वीर ने भारत में नेटिज़न्स को नाराज कर दिया है, जिन्होंने इसे अपमानजनक और “हिंदूफोबिक” (Hinduphobic) माना. यह तस्वीर कुछ हद तक मर्लिन मुनरो की प्रसिद्ध मुद्रा से मिलती-जुलती थी. हालांकि हिन्दू देवी की छवि के इस्तेमाल ने लोगों को क्रोधित कर दिया.
हालांकि, तस्वीर पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद, ट्वीट को भारी प्रतिक्रिया मिली, जिससे रक्षा मंत्रालय को ट्विटर पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा. मोहन सिन्हा नाम से जाने वाले एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि यही कारण है कि आप लोगों को भारत से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है.
Tweet by Defense of Ukraine
एक अन्य यूजर, सुधांशु सिंह ने ट्वीट कर लिखा ‘माँ काली, एक श्रद्धेय हिंदू देवी का मज़ाक उड़ाते हुए यूक्रेनी रक्षा हैंडल को देखकर मैं बिल्कुल चकित हूँ. यह संवेदनहीनता और अज्ञानता का घोर प्रदर्शन है. मैं उनसे आपत्तिजनक सामग्री हटाने और माफी मांगने का आग्रह करता हूं. सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान सर्वोपरि है’.
वहीं भारत में कई नाराज ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सोशल प्लेटफॉर्म के सीईओ एलोन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करना शुरू कर दिया और उनसे सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. बता दें कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट में कैप्शन के साथ दो तस्वीरें थीं जिन्हें ‘वर्क ऑफ़ आर्ट’ के नाम से साझा किया गया था. पहली तस्वीर आसमान में बादलों की थी. दूसरी तस्वीर में बादल को मां काली के चेहरे और शरीर के साथ प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के जैसी एक महिला के कैरिकेचर के साथ लगाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu, India, Twitter, Ukraine
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 16:04 IST
Source link