देश/विदेश
PHOTOS: क्या है हलमा? बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के बीच क्यों हो रही झाबुआ के इस आदिवासी परंपरा की चर्चा

Halma Parampara Jhabua: हलमा परंपरा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस परंपरा के जरिए झाबुआ में जल संकट को दूर करने में मदद मिली थी. बता दें कि हलमा भील समाज में एक मदद की परंपरा होती है. जब किसी व्यक्ति या परिवार पर संकट आ जाता है तो उसकी मदद करने सभी ग्रामीण जुट जाते हैं. सामूहिक प्रयास के जरिए उस शख्स की मदद की जाती है. हलमा निस्वार्थ भावना से किया जाता है. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि आदिवासियों की इस परंपरा को पूरे राज्य में पहुंचाया जाएगा.
Source link