IPL 2023: अरुण जेटली स्टेडियम में रनों के साथ बरस पड़े लात-घूसे, फैंस के बीच जमकर मारपीट का VIDEO वायरल | IPL 2023, Fans Fight at Arun Jaitley Stadium during DC and SRH match, VIDEO gone viral

IPL 2023 in Hindi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और हैदराबाद सनराइजर्स के मैच के दौरान 5-6 लोगों के बीच मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
Viral
Video:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
16वां
सीजन
इस
समय
देश
के
कई
शहरों
में
हो
रहा
है।
टीमों
के
साथ-साथ
फैंस
को
भी
देश
के
विभिन्न
हिस्सों
में
पिचों
की
विविधताओं
के
अलावा
अलग-अलग
माहौल
मैच
देखने
के
लिए
मिल
रहा
है।
आईपीएल
का
क्रेज
लोगों
पर
इस
कदर
है
कि
हर
मैच
में
स्टेडियम
फुल
ही
मिलते
हैं।
आमतौर
पर
फैंस
अपने
फेवरेट
खिलाड़ियों
और
टीमों
को
बैक
करते
हैं
लेकिन
हाल
ही
में
दिल्ली
कैपिटल्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
हुए
मुकाबले
के
दौरान
फैंस
में
काफी
मार
पिटाई
हो
गई।
एक
ग्रुप
के
दौरान
लात-घूसे
जमकर
चले
और
इसकी
वीडियो
भी
वायरल
हो
रहे
हैं।
यह
मुकाबला
दिल्ली
में
हुआ
जहां
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
मेजबान
टीम
सनराइजर्स
के
हाथों
9
रनों
से
हार
गई
थी।
टी20
मैच
के
दौरान
अक्सर
इतनी
तनातनी
का
माहौल
बनता
है
कि
हर
गेंद
के
साथ
खेल
आगे
पीछे
डोलता
रहता
है।
कई
बार
मैच
की
ये
गर्मी
फैंस
में
भी
चली
जाती
है
जहां
कब
किस
बात
पर
बहस
हो
जाए
और
वह
बहस
गुस्से
और
भावनाओं
में
मार
पिटाई
में
तब्दील
हो
जाए,
कौन
कह
सकता
है।
वीडियो
में
आप
देख
सकते
हैं
कि
5
लोग
आपस
में
लड़ाई
झगड़ा
कर
रहे
हैं।
जहां
जैसे
उनके
हाथ
पैर
चल
रहे
हैं
वैसे
एक
दूसरे
पर
उनको
बरसा
रहे
हैं।
कुछ
फैंस
के
पास
दिल्ली
कैपिटल्स
के
झंडे
भी
है।
यह
तो
नहीं
पता
चला
है
कि
किस
वजह
से
स्टेडियम
के
अंदर
इतनी
लड़ाई
हुई
है
लेकिन
सोशल
मीडिया
पर
हो
रहे
वायरल
हो
रहे
इस
वीडियो
को
देखकर
आप
समझ
सकते
हैं
कि
कैसा
नजारा
है।
A
fight
took
place
between
fans
in
Delhi
during
their
match
against
SRH.
pic.twitter.com/MYPj6dqejb—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
April
30,
2023
जहां
तक
मैच
की
बात
है
तो
डेविड
वॉर्नर
की
टीम
लगातार
दो
जीत
हासिल
करके
आ
रही
थी
और
उनके
पास
आज
अपने
होम
ग्राउंड
पर
तीसरा
मैच
जीतने
का
मौका
था
लेकिन
एडन
मार्क्रम
की
हैदराबाद
ने
उनका
मंसूबे
कामयाब
नहीं
होने
दिया।
यह
मुकाबला
पूरी
तरह
से
दिल्ली
कैपिटल्स
के
ऑल
राउंडर
मिचेल
मार्श
के
नाम
रहा
जिन्होंने
गेंदबाजी
में
4
विकेट
चटकाए
और
फिर
बल्लेबाजी
में
39
गेंदों
पर
63
रनों
की
गजब
की
पारी
खेली
थी।
लेकिन
यह
सब
चीजें
नाकाफी
साबित
हुई
क्योंकि
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
अभिषेक
शर्मा
और
हेनरिक
क्लासेन
की
शानदार
पारियों
के
दम
पर
6
विकेट
के
नुकसान
पर
197
रनों
का
स्कोर
बनाया
था।
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
को
अंतिम
6
ओवर
में
जीत
के
लिए
69
रनों
की
दरकार
थी
लेकिन
सनराइजर्स
के
गेंदबाजों
ने
कसी
हुई
गेंदबाजी
करते
हुए
मेजबानों
को
20
ओवर
में
188
रनों
पर
ही
सीमित
कर
दिया।
डेविड
वार्नर
एंड
कंपनी
की
इस
बात
को
लेकर
आलोचना
हुई
कि
उन्होंने
अपने
इन-फॉर्म
बल्लेबाज
अक्षर
पटेल
को
इतना
नीचे
क्यों
भेजा।
अक्षर
एक
बार
फिर
से
अकेले
ही
लड़ते
हुए
नजर
आए
और
उन्होंने
14
गेंदों
पर
29
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली।
इस
जीत
ने
हैदराबाद
को
तो
फिलहाल
अंक
तालिका
में
बचाए
रखा
है
लेकिन
दिल्ली
की
टीम
पूरी
तरह
से
फिसड्डी
साबित
हुई
है
और
वे
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
किसी
चमत्कार
की
ही
उम्मीद
कर
सकते
हैं।
English summary
IPL 2023, Fans Fight at Arun Jaitley Stadium during DC and SRH match, VIDEO gone viral