मध्यप्रदेश

Youth festival inaugurated at Lead College | लीड कॉलेज में युवा उत्सव का शुभारंभ: विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, तीन दिवसीय होगा आयोजन – shajapur (MP) News

शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद

.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति ने की। उन्होंने कहा- युवा इस मंच के माध्यम से सृजनात्मक और ऊर्जा का विकास करेंगे। वहीं युवा उत्सव कार्यक्रम संयोजक प्रो. हरेंद्र सिंह गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को युवा उत्सव के बारे में बताते हुए आगामी तीन दिवसों तक चलने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा के बारें में अवगत कराया।

प्रोफेसर हरेंद्र सिंह गुर्जर ने मंगलवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक ऐसा सामूहिक अवसर एवं मंच प्रदान करना है। जो अपनी संगीत,कलात्मक,रूपांकन,रंग मंचीय एवं साहित्यिक क्षमता व प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।

युवा उत्सव के प्रथम दिवस में रंगोली, वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी नाटक, मूक अभिनय, हास्य नाटिका, मिमिक्री और प्रश्न मंच जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन एकल गायन की विभिन्न प्रतियोगिताऐं, समूह गायन,चित्रकला,कोलाज़ , पोस्टर निर्माण, व्यंग्य चित्र निर्माण और मूर्ति शिल्प सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित होंगी।

युवा उत्सव का समापन 24 तारीख को पुरुस्कार वितरण के साथ होगा। युवा उत्सव में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलास्तर भाग लेने का मौका मिलेगा।आज के कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी प्रभारी डॉ. वी.पी. मीणा , स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के डॉ.आरसी चौहान, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी और जिला संगठक प्रो. दुष्यन्त यादव मंचासीन थे।

युवा उत्सव कार्यक्रम में मंच संचालन रासेयो की स्वयंसेविका लक्ष्मी पुष्पद तथा रासेयो के स्वयंसेवक विकास गिरी ने संयुक्त रूप से किया। आज के कार्यक्रम में कॉलेज स्टॉफ, रासेयो के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।ट

यहां देखिए तस्वीरें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!