KKR vs GT: गिल, मिलर, विजय शंकर के तूफानी में उड़ी केकेआर, गुजरात ने दर्ज की धमाकेदार जीत | IPL 2023 KKR vs GT Gujarat beat Kolkata by 7 wickets

KKR vs GT: केकेआर से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने बढ़िया बैटिंग की। उनके बाद डेविड मिलर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

KKR
vs
GT:
गुजरात
टाइटंस
ने
केकेआर
को
एक
चुनौतीपूर्ण
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
हरा
दिया।
पहले
खेलते
हुए
केकेआर
ने
7
विकेट
पर
179
रन
बनाये।
जवाब
में
खेलते
हुए
गुजरात
की
टीम
ने
13
गेंद
शेष
रहते
3
विकेट
पर
180
रन
बनाते
हुए
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
टॉस
हारकर
पहले
खेलते
हुए
केकेआर
की
खराब
शुरुआत
रही।
जगदीशन
महज
19
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
शार्दुल
ठाकुर
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए।
वेंकटेश
अय्यर
भी
11
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
कप्तान
नितीश
राणा
भी
4
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
एक
छोर
से
विकेट
गिर
रहे
थे
लेकिन
दूसरी
तरफ
से
केकेआर
के
लिए
ओपनर
बल्लेबाज
गुरबाज
टिके
रहे।
उन्होंने
तूफानी
अंदाज
में
बल्लेबाजी
की।
गुरबाज
ने
39
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
81
रनों
की
पारी
खेली।
इस
दौरान
उन्होंने
7
छक्के
और
5
चौके
जमाए।
अंत
में
रसेल
का
बल्ला
भी
बोला।
अपने
35वें
जन्मदिन
पर
रसेल
ने
19
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
34
रनों
की
पारी
खेली।
3
छक्के
और
2
चौके
रसेल
के
बल्ले
से
देखने
को
मिले।
इस
तरह
केकेआर
ने
7
विकेट
पर
179
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
गुजरात
के
लिए
मोहम्मद
शमी
ने
3
विकेट
झटके।
नूर
अहमद
और
जोशुआ
लिटल
ने
2-2
विकेट
झटके।
जवाब
में
खेलते
हुए
केकेआर
के
लिए
गिल
और
साहा
ने
पहले
विकेट
के
लिए
41
रन
जोड़े।
साहा
10
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
आए
हार्दिक
पांड्या
ने
26
रन
बनाये।
गिल
ने
बेहतरीन
बल्लेबाजी
की
लेकिन
अर्धशतक
से
पहले
49
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
Changing
momentum,
the
Killer-Miller
way
🔥🔥Can
he
guide
@gujarat_titans
to
a
successful
chase
tonight?Follow
the
match
▶️
https://t.co/SZJorCvgb8
#TATAIPL
|
#KKRvGT
pic.twitter.com/PlELRWbVck—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
29,
2023
उनके
बाद
विजय
शंकर
और
मिलर
ने
मोर्चा
संभाला।
दोनों
ने
ताबड़तोड़
अंदाज
में
बैटिंग
की।
विजय
शंकर
ने
24
गेंदों
में
नाबाद
51
रनों
की
पारी
खेली।
मिलर
ने
18
गेंदों
में
32
की
नाबाद
पारी
खेली।
इस
तरह
गुजरात
ने
3
विकेट
पर
180
रन
बनाते
हुए
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
केकेआर
के
लिए
हर्षित
राणा,
रसेल
और
सुनील
नारेन
को
एक-एक
विकेट
मिला।
गुजरात
की
टीम
पांच
मैचों
में
जीत
दर्ज
कर
चुकी
है
और
तालिका
में
तीसरे
स्थान
पर
मौजूद
है।
प्लेऑफ़
की
तरफ
गुजरात
तेजी
से
आगे
बढ़
रही
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Rahmanullah
Gurbaz
के
तूफान
से
उड़े
Gujarat
के
गेंदबाज,
GT
vs
KKR
Live
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 KKR vs GT Gujarat beat Kolkata by 7 wickets