Bhopal News: Case Registered Against 17 Including Woman Sarpanch In Murder Of Uncle And Nephew, Bloody Conflic – Amar Ujala Hindi News Live

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल के नजीराबाद स्थित ग्राम शुक्ला में शासकीय भूमि पर कब्जे की बात को लेकर चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सरपंच समेत 17 नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस खूनी संघर्ष में घायल हुए सभी 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी पक्ष के भी आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रखा गया है।
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक शुक्ला गांव में शासकीय सायलो जमीन पर कब्जे की बात को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में पूर्व सरपंच के बेटे जसवंत सिंह गुर्जर (30) और उसके चाचा रंगलाल गुर्जर (45) की मौत हो गई थी। इसके अलावा हरिनारायण उर्फ पप्पू , राजू गुर्जर, बल्लू गुर्जर उर्फ बलराम, रवि गुर्जर, कंचन सिंह गुर्जर, दीप गुर्जर, प्रेमनारायण गुर्जर, शिवराज गुर्जर और कंचन पुत्र जगन्नाथ गुर्जर को गंभीर चोट आई थी। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया था। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया है।
महिला सरपंच समेत 17 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
टीआई वर्मा ने बताया कि इस मामले में घायल हरिनारायण गुर्जर की रिपोर्ट पर महिला सरपंच भूरीबाई गुर्जर के साथ ही रूपसिंह, हेमराज, भगवान सिंह, मांगीलाल, विश्राम सिंह, राधेश्याम, संजू, भारत, दयाल, रामनारायण, सूरज, आराम सिंह, प्रताप सिंह, नारायण, रामबाबू, बलराम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष के भी पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि भागी आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। अस्पताल में भर्ती आरोपियों की छुट्टी होते ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Source link