स्पोर्ट्स/फिल्मी

KKR vs GT: फ्लॉप बैटिंग के बीच केकेआर के लिए गुरबाज ने किया धमाका, गुजरात को 180 का लक्ष्य | IPL 2023 KKR vs GT Gurbaz smashed fifty Kolkata scored 179 runs

KKR vs GT: केकेआर के लिए ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 81 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज ख़ास नहीं कर पाये।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Gurbaz


KKR
vs
GT
:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
मुकाबले
में
केकेआर
के
बल्लेबाज
खास
नहीं
कर
पाये।
सिर्फ
गुरबाज
ही
ऐसा
बल्लेबाज
रहे
जिन्होंने
तूफानी
बैटिंग
करते
हुए
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
केकेआर
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
7
विकेट
पर
179
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।

टॉस
जीतकर
गुजरात
के
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
ने
पहले
फील्डिंग
करने
का
निर्णय
लिया।
इसके
बाद
केकेआर
के
ओपनर
गुरबाज
और
जगदीशन
अच्छी
शुरुआत
नहीं
कर
पाए।
जगदीशन
5
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
19
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।

पहला
विकेट
गिरने
के
बाद
हिटिंग
के
लिए
शार्दुल
ठाकुर
को
बैटिंग
करने
के
लिए
भेजा
गया
लेकिन
वह
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए।
वेंकटेश
अय्यर
भी
11
रन
बनाकर
चलते
बने
लेकिन
गुरबाज
ने
क्रीज
पर
खड़े
होकर
तेज
बैटिंग
की
और
फिफ्टी
जमा
दी।
इस
सीजन
उनकी
यह
दूसरी
फिफ्टी
रही।

'IPL के अलग शहरों में होने का ये असर', स्टार बॉलर की शानदार वापसी से प्रभावित हुए अनिल कुंबले‘IPL
के
अलग
शहरों
में
होने
का
ये
असर’,
स्टार
बॉलर
की
शानदार
वापसी
से
प्रभावित
हुए
अनिल
कुंबले

नितीश
राणा
4
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
इन
सबके
बीच
गुरबाज
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
जारी
रखते
हुए
39
गेंदों
में
81
रनों
की
तूफानी
पारी
खेली।
रिंकू
सिंह
ने
19
रन
बनाये
लेकिन
आंद्रे
रसेल
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
की।
उन्होंने
19
गेंदों
में
34
रनों
की
धमाकेदार
पारी
खेल
स्कोर
179
तक
पहुंचाया।
गुजरात
की
टीम
के
लिए
मोहम्मद
शमी
ने
3
विकेट
झटके।
जोशुआ
लिटल
और
नूर
अहमद
ने
2-2
विकेट
अपने
नाम
किये।

इससे
पहले
बारिश
के
कारण
मैच
शुरू
नहीं
हुआ।
बारिश
के
बाद
गीले
आउटफील्ड
को
सूखाने
में
भी
समय
लगा।
हालांकि
ओवरों
में
किसी
भी
तरह
की
कटौती
देखने
को
नहीं
मिली।


केकेआर
और
गुजरात
टाइटंस
की
प्लेइंग
11


केकेआर
:
एन
जगदीसन,
रहमानुल्लाह
गुरबाज़
(डब्ल्यू),
वेंकटेश
अय्यर,
नितीश
राणा
(सी),
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन,
डेविड
विसे,
शार्दुल
ठाकुर,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती


गुजरात
टाइटंस
:
रिद्धिमान
साहा
(कीपर),
अभिनव
मनोहर,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
नूर
अहमद,
मोहम्मद
शमी,
मोहित
शर्मा,
जोशुआ
लिटिल

Recommended
Video

IPL
2023:
Shardul
Thakur
No.3
पर
बल्लेबाजी
करने
आए,Mohit
Sharma
ने
कैच
ले
वापस
भेजा
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 KKR vs GT Gurbaz smashed fifty Kolkata scored 179 runs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!