मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री चिटनीस बोलीं- 30 अप्रैल को 100वें एपिसोड पर होंगे आयोजन | Former minister Chitnis said – 100th episode will be organized on 30th April

बुरहानपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हर महीने 23 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हैं। 65 प्रतिशत हिन्दी, 18 प्रतिशत अंग्रेजी, 2 फीसदी तमिल, उर्दू में भी सुनना पसंद करते हैं। 44.7 प्रतिशत भारत, देश दुनिया के टेलीविजन और 37.6 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन पर भी सुनते हैं। अब 100वें एपिसोड पर बूथ स्तर पर आयोजन होगा।

यह बात पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने शनिवार शाम प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा-30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड पर बूथ स्तर पर भी आयोजन होंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 64100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

देश और प्रदेशभर में होगा आयोजन

पूर्व मंत्री ने कहा- प्रदेश के जिलों में अलग अलग प्रकार के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ग्वालियर, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन नगर के भेरूगढ वार्ड के वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ क्रमांक 5, 6, 7, 8 के संयुक्त कार्यक्रम में, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी जबलपुर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक छतरपुर, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी भोपाल के हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 51 में, मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के साथ प्रधानमंत्री जी को सुनेंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!