स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘We Are Mad…,’ हार्दिक पांड्या ने बताया कैसे बने GT के सफल कप्तान, पूर्व भारतीय स्टार को दिया श्रेय | hardik pandyas compliment for ex india star who helped him succeed at gujarat titans

रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी सफल कप्तानी का श्रेय जीटी के कोच आशीष नेहरा को दिया है। पांड्या ने बताया कि, नेहरा की मेरी सफल कप्तानी के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
hardik pandya


IPL
2023:

हार्दिक
पांड्या
की
कप्तानी
में
गुजरात
टाइटंस
लगातार
मजबूत
हो
रही
है।
साल
2022
में
अपने
पहले
आईपीएल
में
पांड्या
ने
टीम
का
नेतृत्व
करते
हुए
जीटी
को
खिताब
तक
पहुंचाने
के
लिए
पूरी
शिद्दत
से
टीम
का
नेतृत्व
किया।
आईपीएल
2023
में
भी
जीटी
उन
बेहतर
टीमों
में
से
एक
रही
है
जो
नियमित
रूप
से
शीर्ष
स्थान
के
लिए
चर्चा
में
रही
हैं।


हार्दिक
पांड्या
ने
कप्तानी
सफलता
का
श्रेय
आशीष
नेहरा
को
दिया

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
मैच
से
पहले
पंड्या
ने
बताया
कि
कैसे
वह
जीटी
कप्तान
के
रूप
में
सफल
हुए।
पांड्या
ने
कहा
कि,
‘एक
व्यक्ति,
जो
मेरे
विकास
में
महत्वपूर्ण
रहा
है,
वह
आशु
भाई
(आशीष
नेहरा-
जीटी
कोच)
हैं।
हम
पागल
लोग
हैं।
हम
थोड़े
अलग
तरह
के
व्यक्ति
हैं,
लेकिन
खेल
भावना
समान
है।
दरअसल,
Jio
Cinema
पर
रॉबिन
उथप्पा
के
साथ
बातचीत
में
पंड्या
ने
इस
बात
का
जिक्र
किया।


हार्दिक
पांड्या
की
कप्तानी
से
प्रभावित
हैं
सुनिव
गावस्कर

हार्दिक
ने
जिस
तरह
से
गुजरात
टाइटंस
की
कप्तानी
की
है
उससे
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
सुनील
गावस्कर
काफी
प्रभावित
हैं।
भारत
के
हरफनमौला
खिलाड़ी
ने
उदाहरण
पेश
किया
है
और
टीम
को
कुछ
करीबी
मुकाबलों
में
हार
के
बावजूद
जीटी
को
जीत
की
पटरी
पर
लौटने
में
मदद
की
है।
बड़ौदा
के
इस
क्रिकेटर
की
प्रेरक
नेतृत्व
क्षमता
की
प्रशंसा
करते
हुए
गावस्कर
ने
कहा
कि
हार्दिक
अपनी
कप्तानी
से
टाटा
आईपीएल
में
स्थायी
विरासत
छोड़ने
जा
रहे
हैं।

ये भी पढ़ें- 'What Nonsense...,' सुनील गावस्कर के बयान के बाद अंबाती रायडू को ट्वीट कर क्यों देनी पड़ी सफाई?ये
भी
पढ़ें-
‘What
Nonsense…,’
सुनील
गावस्कर
के
बयान
के
बाद
अंबाती
रायडू
को
ट्वीट
कर
क्यों
देनी
पड़ी
सफाई?


हार्दिक
पांड्या
को
बताया
एमएस
धोनी
जैसा

स्टार
स्पोर्ट्स
के
क्रिकेट
लाइव
पर
गावस्कर
ने
कहा,
‘कभी-कभी
कप्तान
अपने
व्यक्तित्व
और
टीम
के
व्यक्तित्व
को
एक
जैसा
रखने
की
कोशिश
करते
हैं।
कप्तान
और
टीम
का
व्यक्तित्व
अलग
हो
सकता
है।
हार्दिक
अपना
व्यक्तित्व
टीम
पर
थोपने
की
कोशिश
नहीं
कर
रहे
हैं।’
हार्दिक
जीटी
के
साथ
यही
कर
रहे
हैं।
एक
कप्तान
के
रूप
में
यह
उनकी
विरासत
बनने
जा
रही
है।
वह
कप्तान
के
रूप
में
अपने
दृष्टिकोण
में
एमएस
धोनी
के
समान
हैं
और
अपने
पूर्व
भारतीय
कप्तान
के
अच्छे
गुणों
को
आत्मसात
करते
हैं।

English summary

hardik pandyas compliment for ex india star who helped him succeed at gujarat titans


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!