3 घंटे की बारिश से शहर तरबतर, मौसम में घुली ठंडक, मालाखेड़ी क्षेत्र में गुल रही बिजली | City drenched due to 3 hours of rain, coolness in the weather, lightning in Malakhedi area

नर्मदापुरम23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम में शुक्रवार शाम को गर्मी के मौसम में मानूसन जैसी बारिश हुई। करीब 3 घंटे तक हुई बेमौसम बारिश से शहर तरबतर हो गया। शहर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर नालियों का पानी बह निकला। कुछ इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई। शाम 6 बजे से बारिश अचानक शुरू हुई। मौसम में ठंडक घुल गई। गर्मी से लोगों को राहत मिली। हवाओं के साथ बारिश होने से बिजली गुल हो गई। रुद्र कॉलोनी, गोदावरी, अग्निहोत्री, सिद्धेश्वर परिसर, रेवा भगवती नगर सहित मालाखेड़ी क्षेत्र में करीब साढ़े 3 घंटे बिजली गुल रही। इसी के साथ शहर के कुछ इलाकों में बिजली बार-बार आती-जाती रही।

नर्मदापुरम के अलावा इटारसी, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया, पचमढ़ी समेत जिलेभर में करीब 3 से 4 घंटे तक बारिश हुई। अचानक बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर खुले में उपार्जन केंद्र पर रखा गेहूं भीग गया। ईंट भट्टों पर भी काफी नुकसान हुआ।
बारिश में डटे रहे यातायात हेड कांस्टेबल

बेमौसम बारिश के बीच ही सीएम शिवराज के वाहनों का काफिला गार्डन से सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से भोपाल के लिए निकला। शहर में कुछ मार्गों का यातायात रोका गया। एसपी ऑफिस चौराह पर यातायात प्रधान आरक्षक राजकुमार रघुवंशी ड्यूटी पर रहे। हेडकांस्टेबल रघुवंशी का बारिश में भीगते हुए ड्यूटी पर तैनात रहने का वीडियो किसी ने बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। जिसमें हेडकांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी की सराहना की जा रही है।


Source link