IPL 2023: कप्तान राहुल ने बनाया ‘हॉफ सेंचुरी’ का रिकॉर्ड, अब सचिन-सहवाग और श्रेयस अय्यर को छोड़ देंगे पीछे | IPL 2023 LSG vs PBKS Match: KL Rahul makes half century as captain, now he can surpass Sachin and Sehwag too

[ad_1]
IPL 2023 KL Rahul: केएल राहुल की इस हॉफसेंचुरी ने उन्हें आईपीएल के इतिहास का केवल 11वां खिलाड़ी बना दिया है। इतना ही नहीं, वे विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

KL
Rahul
in
IPL:
आईपीएल
2023
में
28
अप्रैल
को
लखनऊ
सुपर्जायंट्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
मुकाबले
में
केएल
राहुल
ने
कप्तान
के
तौर
पर
एक
बड़ी
उपलब्धि
हासिल
की
है।
राहुल
ऐसे
केवल
11वें
खिलाड़ी
बन
गए
हैं
जिन्होंने
आईपीएल
में
50
मैचों
में
कप्तानी
की
है।
इसी
सीजन
में
सहवाग-सचिन
को
पछाड़
देंगे-
एलएसजी
के
कप्तान
केएल
राहुल
से
पहले
ऐसे
7
भारतीय
खिलाड़ी
मौजूद
हैं
जिन्होंने
आईपीएल
में
50
या
उससे
ज्यादा
मैचों
में
कप्तानी
की
है।
खास
बात
यह
है
कि
राहुल
इस
सीजन
में
ही
सचिन,
सहवाग
और
श्रेयस
अय्यर
जैसे
खिलाड़ियों
के
रिकॉर्ड
को
भी
तोड़
सकते
हैं।
सचिन
तेंदुलकर
ने
51
आईपीएल
मैचों
में
कप्तानी
की
है
तो
वीरेंद्र
सहवाग
ने
53
और
श्रेयस
अय्यर
ने
55
मैचों
में
कप्तानी
की
है।
लखनऊ
की
टीम
फिलहाल
अपना
आठवां
मैच
खेल
रही
है
और
इसके
बाद
उन्हें
कम
से
कम
छह
मैच
और
खेलने
हैं
तो
केएल
राहुल
द्वारा
यह
रिकॉर्ड
तोड़ने
की
पूरी
पक्की
संभावनाएं
हैं।
सबसे
ज्यादा
मैचों
में
कप्तानी-
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
मैचों
में
कप्तानी
करने
वाले
भारतीय
खिलाड़ियों
में
धोनी
नंबर
एक
पर
हैं
जिन्होंने
218
मैचों
में
ऐसा
है।
रोहित
शर्मा
149
मैचों
में
कप्तानी
कर
चुके
हैं।
विराट
कोहली
ने
143
और
गौतम
गंभीर
ने
129
मैचों
में
कप्तानी
की
है।
इसके
बाद
श्रेयस
अय्यर,
वीरेंद्र
सहवाग
और
सचिन
तेंदुलकर
का
नंबर
आता
है।
कोहली
को
पछाड़ा-
ध्यान
देने
वाली
बात
ये
है
कि
राहुल
उन
कप्तानों
की
लिस्ट
में
नंबर
एक
पर
हैं
जिन्होंने
आईपीएल
की
50
पारियां
पूरी
करने
के
बाद
सर्वाधिक
रन
बनाए
हैं।
इस
मामले
में
राहुल
ने
सचिन
और
कोहली
को
भी
पीछे
छोड़
दिया
है।
राहुल
ने
अभी
तक
2186
रन
एक
कप्तान
के
तौर
पर
अपनी
50
पारी
खेलने
के
बाद
बनाए
हैं।
डेविड
वॉर्नर
भी
इतनी
ही
रनों
के
साथ
नंबर
2
पर
मौजूद
हैं।
नंबर
3
पर
सचिन
है
जिन्होंने
1686
रन
बनाए
थे।
विराट
कोहली
ने
1647
रन
बनाए
थे।
50वें
मैच
मे
पाई
दुर्लभ
विफलता-
इस
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
जहां
राहुल
ने
एक
ऐसी
सफलता
पाई
जो
इस
मुकाबले
में
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
की
टीम
के
लिए
दुर्लभ
थी।
राहुल
9
गेंदों
पर
केवल
12
रन
बनाकर
रबाडा
का
शिकार
हुए।
लेकिन
बाकी
सभी
बल्लेबाजों
ने
बेहतरीन
और
ताबड़तोड़
पारी
खेली।
लखनऊ
ने
बुरी
तरह
पिटाई
की-
राहुल
के
बतौर
कप्तान
50वें
मैच
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
का
जलवा
इस
कदर
था
कि
उन्होंने
अपने
पिछले
मैच
में
20
ओवर
में
7
विकेट
के
नुकसान
पर
128
रन
बनाए
थे
और
आज
के
मुकाबले
में
10
ओवर
में
ही
2
विकेट
के
नुकसान
पर
128
रन
ठोक
दिए।
एलएसजी
ने
इस
मुकाबले
में
काइल
मेयर्स
(54),
आयुष
बदोनी
(43),
मार्कस
स्टोइनिस
(72),
निकोलस
पूरन
(45)
की
तूफानी
पारियों
के
चलते
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
257
रन
बनाए।
Recommended
Video

IPL
2023:
Marcus
Stoinis
की
तूफानी
पारी
से
Lucknow
का
सबसे
बड़ा
स्कोर,
PBKS
vs
LSG
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 LSG vs PBKS Match: KL Rahul makes half century as captain, now he can surpass Sachin and Sehwag too
Source link