देश/विदेश

ओडिशा, बिहार और झारखंड के लिए भी वंदेभारत ट्रेन, जानें कब से चलेगी और क्‍या होगा रूट?

हाइलाइट्स

ओडिशा में ट्रेन का रूट ट्रायल आज से शुरू
झारखंड और बिहार में भी ट्रायल जल्‍द होगा शुरू

नई दिल्‍ली. ओडिशा, बिहार और झारखंड के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. इन तीनों राज्‍यों में भी जल्‍द वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. रेलवे मंत्रालय ने तैयारी पूरी कर ली है, ओडिशा में ट्रेन का रूट ट्रायल आज से शुरू हो चुका है. इन तीनों राज्‍यों में वंदेभारत शुरू होने के बाद पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर करीब-करीब सभी राज्‍यों वंदेभारत का संचालन शुरू हो जाएगा.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार वंदेभारत ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. यही वजह है कि धीरे-धीरे करके सभी राज्‍यों में वंदेभारत ट्रेन का संचालन ि‍कया जा रहा है. हाल ही में शुरू हुई तिरुअंतपुरम से कासरगोड के बाद अब तीन राज्‍यों ओडिशा, रांची और बिहार में वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार ओडिशा में भुवनेश्‍वर से हावड़ा और झारखंड में रांची और बिहार में पटना के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी. इन दोनों वंदेभारत ट्रेन के शुरू होने के बाद देश के लगभग (पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर) सभी में वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. दोनों वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर एक ही दिन किया जाएगा. मंत्रालय केअनुसार मई के दूसरे सप्‍ताह में दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर

वंदेभारत एक्‍सप्रेस का यहां हो रहा है सफल संचालन

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी. वहीं, नौंवी मुंबई से सोलापुर और 10वीं मुंबई से शिरडी,11वीं रानी कमलापति स्‍टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्‍नई से कोयंबटूर, 14वीं दिल्‍ली से अजमेर क और 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड के बीच चल रही है.

Tags: Bihar news today, Indian Railway news, Jharkhand New, Odisha news, Vande bharat train, Vande Bharat Trains


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!