चेकडेमों के घोटाले की गाज गिरी कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य पर

छतरपुर। संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री जीपी आर्य को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के अंतर्गत की है। निलंबन अवधि में श्री आर्य का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री आर्य को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में चेकडेम के घोटाले को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे थे जिसको दबाने के लिए घोटालेबाज कई सहायक यंत्री एवं पूर्व के कार्यपालन यंत्री आरईएस के द्वारा जांच न हो इसके प्रयास किए जा रहे थे और आखिरकार वे अपने प्रयास में सफल हो गए। उन्होंने वर्तमान कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य को निलंबित करा दिया है। इस संबंध में जेपी आर्य से दूरभाष पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है। जिले में चेकडेमों की जांच मेरे द्वारा कराई जा रही थी जिससे कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही होना सुनिश्चित थी। घोटालेबाज कुछ लोगों के द्वारा यह कार्यवाही कराई गई है। हालांकि शासन द्वारा तबादले की सूची अतिशीघ्र आने वाली है।