स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final: ‘इंग्लिश कंडीशन में भारत की प्लेइंग 11 में संभव है एक बदलाव’, अंग्रेज दिग्गज ने गिल को किया बाहर | WTC Final: Michael Vaughan reckons KL Rahul should replace Shubman Gill in English condition

WTC Final 2023:अंग्रेज दिग्गज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की गुंजाइश बताई है। उन्होंने कहा है कि ओपनिंग शुभमन की जगह दूसरा खिलाड़ी आना चाहिए। आप इतिहास को भूल जाइए।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Shubman Gill

बीसीसीआई
ने
7
जून
को
इंग्लैंड
के
ओवल
में
होने
वाली
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
(WTC
Final)
के
लिए
भारतीय
क्रिकेट
टीम
की
घोषणा
में
15
खिलाड़ियों
का
चयन
किया
है।
इनमें
शुभमन
गिल
(Shubman
Gill)
के
रोहित
शर्मा
के
ओपनिंग
जोड़ीदार
बनने
की
संभावनाएं
व्यक्त
की
जा
रही
है।

हालांकि
अंग्रेज
दिग्गज
माइकल
वॉन
के
अनुसार
अगर
भारत
की
प्लेइंग
इलेवन
में
कोई
बदलाव
होना
है
तो
शुभमन
गिल
को
बाहर
होना
चाहिए।
गिल
बहुत
ही
शानदार
फॉर्म
में
चल
रहे
हैं।
उन्होंने
आईपीएल
से
पहले
इंटरनेशनल
क्रिकेट
के
दौरान
रनों
का
धुआं
उड़ा
दिया
था।

यहां
तक
कि
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
बतौर
ओपनर
केएल
राहुल
की
विफलता
के
बाद
गिल
ने
अंतिम
दो
टेस्ट
मैचों
में
जगह
पाई
थी।
इसके
बाद
माना
जा
रहा
है
कि
गिल
ही
डब्लूटीसी
फाइनल
के
लिए
आस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
भारत
के
ओपनर
होंगे
लेकिन
माइकल
ने
क्रिकबज
से
बात
करते
हुए
बताया
कि
केएल
राहुल
इंग्लिश
परिस्थितियों
में
घूमती
गेंदों
के
सामने
कहीं
बेहतर
विकल्प
हैं।

इंग्लैंड
में
बल्लेबाजी
के
हालात
जुदा
होते
हैं
जहां
केएल
राहुल
से
बेहतर
खिलाड़ी
साबित
हो
सकते
हैं।
गिल
इंग्लिश
परिस्थितियों
को
सही
से
हैंडल
करने
में
मुश्किलें
पाएंगे।
वॉन
कहते
हैं
कि,
शुभमन
बहुत
जबरदस्त
खिलाड़ी
है
लेकिन
आप
इतिहास
को
भूल
जाइए।

“अगर
आपको
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
जीतनी
है
तो
बेस्ट
प्लेइंग
इलेवन
का
चयन
करना
होगा।
सीधी
बात
है
शुभमन
गिल
बहुत
खतरनाक
खिलाड़ी
हैं
लेकिन
मैंने
उनमें
कुछ
तकनीकी
समस्याएं
देखी
है।
जब
गेंद
हिलती
है
तो
वह
गेंद
की
तरफ
अपने
हाथ
को
थोड़ा
बहुत
आगे
ले
जाते
हैं।”

Recommended
Video

IPL
2023:
Shubman
Gill
की
शानदार
फॉर्म
जारी,
Mumbai
Indians
के
खिलाफ
जड़ा
अर्धशतक
|
वनइंडिया
हिंदी

ये भी पढ़ें- IPL 2023: दूसरे हॉफ में पहुंच गई है लीग, किसने बनाए सर्वाधिक रन, किसने लिए सर्वाधिक विकेट और कैचये
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
दूसरे
हॉफ
में
पहुंच
गई
है
लीग,
किसने
बनाए
सर्वाधिक
रन,
किसने
लिए
सर्वाधिक
विकेट
और
कैच

वॉन
हालांकि
कहते
हैं
कि,
शायद
भारतीय
टीम
शुभ्मन
गिल
की
जगह
पर
केएल
राहुल
को
ना
खिलाए
लेकिन
अगर
वे
सिलेक्शन
रूम
में
होते
तो
राहुल
को
खिलाते।
उनका
मानना
है
कि
गिल
आगे
की
सीरीज
ओपनिंग
बल्लेबाजी
कर
सकते
हैं
लेकिन
आपको
केवल
एक
टेस्ट
मैच
के
लिए
टीम
चुननी
है
तो
उसमें
केएल
राहुल
को
बतौर
ओपनर
ले
आइए।

जहां
तक
केएल
राहुल
की
बात
है
तो
वे
आईपीएल
में
इस
समय
काफी
रन
बना
रहे
हैं
लेकिन
टेस्ट
क्रिकेट
पर
बहुत
अच्छी
फॉर्म
में
नहीं
है।
फिलहाल
तो
ये
देखना
भी
दिलचस्प
होगा
कि
राहुल
प्लेइंग
11
में
भी
जगह
बना
पाते
हैं
या
नहीं।

English summary

WTC Final: Michael Vaughan reckons KL Rahul should replace Shubman Gill in English condition


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!