स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB के लिए बड़ी खुशखबरी! ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक तेज गेंदबाज IPL में कहर बरपाने को तैयार | IPL 2023 Josh Hazlewood is likely to be available from the match against LSG

josh hazlewood royal challengers bangalore Updates: आरसीबी को अपने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को इस मुकाबले में 21 रन से हार मिली थी।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Josh Hazlewood


royal
challengers
bangalore
vs
lucknow
super
giants:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
लिए
यह
सीजन
अभी
तक
मिलाजुला
रहा
है।
टीम
ने
टोटल
8
मुकाबले
खेले
हैं।
इन
8
में
से
4
मैचों
में
टीम
को
हार
का
मुंह
देखना
पड़ा
है।
जबकि
चार
मैच
में
आरसीबी
ने
दूसरे
टीमों
को
पटखनी
दी
है।
यहां
से
आरसीबी
के
लिए
हर
मैच
अहम
हो
गया
है।


तीन
खिलाड़ियों
पर
है
निर्भर:

आरसीबी
की
टीम
बल्लेबाजी
में
तीन
खिलाड़यों
पर
पूरी
तरह
निर्भर
दिखाई
पड़
रही
है।
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस.
विराट
कोहली
और
ग्लेन
मैक्सवेल
के
अलावा
टीम
का
कोई
भी
बल्लेबाज
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
सका
है।
विराट
कोहली
और
फाफ
डुप्लेसिस
की
जोड़ी
इस
आईपीएल
की
सबसे
कामयाब
ओपनिंग
जोड़ी
है।


प्लेऑफ
में
जाने
के
लिए
जीत
जरूरी:

आरसीबी
को
अगर
प्लेऑफ
में
अपनी
जगह
बनानी
है
तो
उसे
आने
वाले
मुकाबलों
में
बेहतर
खेल
दिखाना
होगा।
केकेआर
के
खिलाफ
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
निराश
किया।
जिस
वजह
से
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
21
रन
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा।


जोश
हेजलवुड
की
वापसी:

आरसीबी
को
अपना
अगला
मैच
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
साथ
खेलना
है।
इस
मैच
से
पहले
टीम
को
एक
बड़ी
खुशखबरी
मिली
है।
1
मई
यानी
सोमवार
को
होने
वाले
इस
मुकाबले
में
ऑस्ट्रेलियाई
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
की
टीम
में
वापसी
हो
सकती
है।


7.75
करोड़
रुपये
था
खरीदा:

आरसीबी
ने
जोश
हेजलवुड
को
नीलामी
में
7.75
करोड़
रुपये
देकर
खरीदा
था।
मोहम्मद
सिराज
के
अलावा
टीम
का
कोई
दूसरा
तेज
गेंदबाज
अब
तक
टीम
के
लिए
अपनी
छाप
नहीं
छोड़
सका
है।
ऐसे
में
जोश
हेजलवुड
के
आने
से
टीम
को
मजबूती
मिलेगी।

IPL 2023: 'इन खिलाड़ियों में हम भारतीय क्रिकेट का भविष्य देख रहे हैं', आकाश चोपड़ा ने लिए इन युवाओं के नामIPL
2023:
‘इन
खिलाड़ियों
में
हम
भारतीय
क्रिकेट
का
भविष्य
देख
रहे
हैं’,
आकाश
चोपड़ा
ने
लिए
इन
युवाओं
के
नाम


लखनऊ
से
होगा
मुकाबला:

आरसीबी
को
अपना
अगला
मुकाबला
सोमवार
को
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
खेलना
है।
ऐसे
में
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस
डेविड
विली
की
जगह
हेजलवुड
को
खिला
सकते
हैं।
आरसीबी
को
एक
ऐसे
गेंदबाज
की
जरूरत
है
जो
पावरप्ले
में
टीम
के
लिए
विकेट
लेने
में
सफल
हो
सके।

Recommended
Video

Yashasvi
Jaiswal
ने
ये
क्या
कर
दिया?
डर
के
मारे
भागने
लगी
CSK
की
चीयरलीडर्स
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Josh Hazlewood is likely to be available from the match against LSG


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!