हत्या के डर से पुतिन इस्तेमाल करते हैं सीक्रेट ट्रेन, कई जगह एक जैसा ऑफिस… रूस के खुफिया अधिकारी का दावा

हाइलाइट्स
हत्या के डर से व्लादिमीर पुतिन इस्तेमाल करते हैं सीक्रेट ट्रेन.
खुफिया अधिकारी ने पुतिन को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए दोषी ठहराया था.
पुतिन अपने जीवन को लेकर बहुत भयभीत हैं- काराकुलोव
मॉस्को: रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के पूर्व अधिकारी ग्लीब काराकुलोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी सुरक्षा को लेकर जानकारी दी है. काराकुलोव ने ब्रिटिश डेली द गार्जियन में लिखा है कि राष्ट्रपति पुतिन अपने ठिकाने को छिपाने के लिए एक गुप्त ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने विभिन्न शहरों में एक जैसा ऑफिस खुलवाया है. काराकुलोव ने पुतिन को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए दोषी ठहराया था. उन्होंने यह भी कहा था कि पुतिन अपने जीवन को लेकर बहुत भयभीत हैं.
काराकुलोव के अनुसार, पुतिन का सुरक्षा जाल एक राज्य के भीतर एक आभासी स्थिति बनाता है. इसमें अग्निशामक, खाद्य परीक्षक और इंजीनियर शामिल हैं जो रूसी राष्ट्रपति के विदेश दौरे पर उनके साथ यात्रा करते हैं. उन्होंने कहा कि वे पुतिन को “बॉस” कहते हैं और हर तरह से उनकी पूजा करते हैं. पुतिन ज्यादातर अपना समय अपने घर में ही बिताते हैं, ऐसा लगता है कि वे खुद को क्वारंटाइन कर चुके हैं. काराकुलोव ने अपनी सुरक्षा सेवाओं की रिपोर्ट पर पुतिन की निर्भरता का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘पुतिन मोबाइल फोन या इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं.’ काराकुलोव ने उल्लेख किया कि 2020 में कोविड महामारी के प्रकोप के बाद से पुतिन के व्यवहार और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है.
पढ़ें- यूक्रेन जंग के बीच पुतिन की बढ़ी टेंशन! अमेरिका ने रूस के पड़ोसी फिनलैंड को बनाया NATO का मेंबर
TOI के अनुसार, काराकुलोव पुतिन के साथ बड़े पैमाने पर यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कई गुप्त संदेशों को पुतिन के लिए खोजकर निकाला है. रूस-यूक्रेन युद्ध में काराकुलोव सबसे अधिक रैंकिंग वाले खुफिया अधिकारी बन चुके हैं. काराकुलोव के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति के सेंट पीटर्सबर्ग, सोची और नोवो-ओगारियोवो में एक जैसे ऑफिस हैं. पुतिन की गतिविधियों को छिपाने और हत्या के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए नकली मोटरसाइकिलों और विमानों का भी उपयोग होता है. काराकुलोव ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को खूब कोसा. उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्रपति का दुनिया से संपर्क टूट गया है. पुतिन केवल अपने और अपने दोस्तों और परिवार के जीवन को महत्व देते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 13:04 IST
Source link