Multibagger Stock : 1 लाख के बना दिए 10 करोड़ रुपये, 3 ब्रोकरेज ने इस शेयर को दी बाय रेटिंग, चेक करें टारगेट प्राइस

हाइलाइट्स
10 साल में शेयर ने 4850 फीसदी रिटर्न निवेशकों का दिया है.
एक महीने में बजाज फाइनेंश का शेयर करीब 12 फीसदी उछला है.
3 ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share) ने लॉन्ग टर्म निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है. 10 साल में इस शेयर ने निवेशकों को पैसा 50 गुना बढ़ा दिया है, तो 21 साल में इस शेयर 108,358 फीसदी रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है. ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में आगे अभी और तेजी आएगी और यह इनवेस्टर को जबरदस्त मुनाफा देगा. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा वार्षिक आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 3158 करोड़ रहा है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश नजर आ रहे हैं. आज भी एनएसई पर बजाज फाइनेंस का शेयर इंट्राडे में 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 6243.90 रुपये (Bajaj Finance Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
आज से 21 साल पहले यानी 2002 इस शेयर की कीमत 5.75 रुपये थी. जो अब बढ़कर 6243 रुपये हो चुकी है. बीते 10 साल में शेयर में 4850 फीसदी के करीब या 50 गुना तेजी रही है. 10 साल के दौरान शेयर का भाव 126 रुपये से बढ़कर 6243 रुपये हो गया. यानी जिन निवेशकों ने इसमें 2013 में पैसे लगाए थे, उनका पैसा 50 गुना बढ़ गया. 5 साल के दौरान भी शेयर का रिटर्न 225 फीसदी से ज्यादा रहा है.
1 लाख रुपये बन गए 10 करोड़
अगर किसी निवेशक ने आज से 21 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, और उस निवेश को बनाए रखा है तो वह अब करोड़पति हो चुका है. उसके 1 लाख रुपये अब 108,573,913 रुपये हो चुके हैं. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दस पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे , तो आज उसे 4,954,761 रुपये मिल रहे हैं.
ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंग
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बजाज फाइनेंस के शेयर को बाय रेटिंग दी और इसका टार्गेट प्राइस 7080 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए कस्टमर एक्वीजीशन और न्यू लोन ट्रैजेक्टरी मजबूत रही है. ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने बजाज फाइनेंस के स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 8000 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने भी निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सलाह दी है. शेयरखान का मानना है कि यह शेयर 7500 रुपये का स्तर छू सकता है. ब्रोकरेज का कहा है कि शेयर पिछले कुछ महीनों में ठीक ठाक करेक्ट हो चुका है और अभी वैल्युएशन बेहतर नजर आ रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 15:17 IST
Source link