‘टॉयलेट के पानी से कॉफी, टाइड से धोया बाल’, UAE के जेल से रिहा हुई क्रिसन परेरा ने सुनाई आपबीती

नई दिल्ली. ड्रग्स मामले (Drugs Case) में UAE की जेल (UAE Jail) से रिहा होने के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) ने एक हैंड रिटन नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी आपबीती लोगों के साथ साझा की है. ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्हें जेल के अंदर टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाना पड़ा. इंस्टाग्राम पर उनके भाई केविन ने उनके नोट को शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस ने दावा किया है कि जेल में उन्होंने टाइड डिटर्जेंट से अपने बाल धोए थे.
एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा, ‘मुझे जेल में पेन और पेपर खोजने में 3 हफ्ते और 5 दिन का वक्त लगा. मैंने टाइड से अपने बाल धोए. शौचालय के पानी से अपनी कॉफी बनाई. मैं बॉलीवुड फिल्में भी देखी. कभी-कभी मेरी आंखों में आंसू आ जाते थे तो कभी-कभी मैं अपनी संस्कृति, संगीत और टीवी पर जाने-पहचाने चेहरों को देखकर मुस्कुराती थी. मुझे एक भारतीय होने और भारतीय फिल्म उद्योग से संबंधित होने पर गर्व महसूस होता है.’
‘मैं सिर्फ मोहरा’
बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा ने अपने नोट में लिखा,’मैं इस गंदे खेल में सिर्फ एक मोहरा हूं. क्रिसन के भाई केविन परेरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था और कहा था कि अभिनेत्री शुक्रवार तक भारत वापस आ जाएगी. केविन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर क्रिसन के साथ परिवार के एक इमोशनल वीडियो कॉल को साझा करते हुए लिखा, ‘Chrisann is SET FREE!!!.वह अगले 48 घंटों में भारत पहुंच जाएगी. ‘
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रग्स मामले का पर्दाफाश, मुंबई पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वीडियो में अभिनेत्री से बात करते हुए उनका परिवार भावुक दिखा. कॉल में क्रिसन भी इमोशनल नजर आईं. आंखों में आंसू लिए उन्होंने परिवार से जल्द मिलने की उम्मीद जताई थी. 27 साल की क्रिसैन को पिछले महीने मुंबई के कुछ लोगों ने ड्रग्स मामले में फंसाया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने ड्रग्स को एक अवार्ड ट्रॉफी में छिपाया था, जिसका शारजाह में पता चला था. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने क्रिसन को गिरफ्तार किया था. वह एक अप्रैल से जेल में थीं. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य आरोपी एंथनी पॉल को बोरीवली और उसके सहयोगी राजेश बुभाटे उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Crime News, Drugs case, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 20:28 IST
Source link