NCA में जारी है ऋषभ पंत की रिहैबिलिटेशन प्रोसेस, अपनी रिकवरी को लेकर दी नई अपडेट | Rishabh Pant shares how is his rehabilitation process going at NCA, gives new health update

कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे ऋषभ पंत अपनी रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से फैंस को रूबरू कराते रहते हैं। उनकी पिछली अपडेट आए हुए कुछ दिन हो गए थे इसलिए उन्होंने फिर से अपनी रिकवरी प्रोसेस पर अपडेट दी है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

भारत
के
विकेटकीपर
ऋषभ
पंत
अपनी
रिहैबिलिटेशन
प्रोसेस
से
गुजर
रहे
हैं।
लगभग
जानलेवा
कार
एक्सीडेंट
से
गुजरने
के
बाद
यह
खिलाड़ी
अब
तेजी
से
रिकवरी
करना
चाहता
है।
उनकी
जगह
पर
आईपीएल
2023
में
डेविड
वॉर्नर
को
दिल्ली
कैपिटल्स
का
कप्तान
बनाया
गया
है।
इस
दौरान
पंत
सोशल
मीडिया
पर
अपनी
रिहैबिलिटेशन
और
हेल्थ
संबंधी
फोटो
और
वीडियो
को
शेयर
करते
हुए
फैंस
को
लगातार
अपडेट
देते
रहते
हैं।
उन्होंने
इस
साल
मार्च
में
अपनी
अंतिम
अपडेट
उपलब्ध
कराई
थी
जहां
पर
इंस्टाग्राम
पर
एक
वीडियो
में
पंत
स्विमिंग
पुल
में
धीरे
धीरे
चलते
हुए
देखे
जा
सकते
हैं।
यह
एक
रिकवरी
की
ही
प्रक्रिया
होती
है।
अब
एक
बार
फिर
पंत
ने
इंस्टाग्राम
पर
स्टोरी
सेक्शन
पर
एक
अपडेट
शेयर
की
है
जहां
वे
नेशनल
क्रिकेट
एकेडमी
बेंगलुरु
में
रिहैबिलिटेशन
का
एक
हिस्सा
दिखा
रहे
हैं।
वे
अपने
रिकवरिंग
लेग
की
फोटो
शेयर
कर
रहे
हैं
और
एक
बेड
पर
लेटे
हुए
हैं,
जबकि
उनके
सामने
एक
ट्रेनर
मौजूद
है।
Recommended
Video

Rishabh
Pant
पंहुचे
Arun
Jaitley
Stadium,
DC
vs
GT
के
मैच
का
उठाया
लुत्फ
|
Rishabh
Pant
in
Stadium
ये
भी
पढ़ें-
सभी
16
IPL
में
मैच
खेलने
वाले
सिर्फ
7
खिलाड़ी,
कौन
कौन
हैं
वे?
पंत
ने
इंस्टाग्राम
स्टोरी
पर
कैप्शन
दिया
है-
टॉप
मैन
और
एनसीए
को
हैशटैग
किया
है।
आईपीएल
2023
में
दिल्ली
कैपिटल्स
और
गुजरात
के
बीच
नई
दिल्ली
के
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
मुकाबले
के
दौरान
भी
पंत
ने
अपनी
उपस्थिति
दर्ज
कराई
थी।
वे
धीरे-धीरे
स्टेडियम
में
आए
थे
जहां
उनका
स्वागत
किया
गया
था।

डीसी
की
टीम
ने
भी
पंत
की
जर्सी
नंबर
17
को
पहले
मैच
के
दौरान
डगआउट
में
लगाकर
संकेत
दिया
था
कि
भले
ही
उनके
कप्तान
साथ
नहीं
है
लेकिन
वे
टीम
स्पिरिट
के
साथ
हमेशा
साथ
हैं।
दिल्ली
की
टीम
को
अपनी
अंतिम
जीत
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
स्टेडियम
में
24
अप्रैल
को
मिली
थी।
अब
यह
दोनों
टीमें
29
अप्रैल
को
दिल्ली
में
होने
वाले
मुकाबले
में
एक
बार
फिर
से
एक
दूसरे
के
आमने-सामने
होंगी।
यानी
एक
ही
टीम
के
साथ
लगातार
दो
मैच
देखने
के
लिए
मिलने
जा
रहे
हैं।
English summary
Rishabh Pant shares how is his rehabilitation process going at NCA, gives new health update
Source link