‘भारत की छवि खराब कर रहे पहलवान’, पीटी उषा के बयान पर बजरंग पुनिया ने किया रिएक्ट

हाइलाइट्स
पहलवानों के प्रदर्शन पर पीटी उषा का बड़ा बयान
IOA अध्यक्ष ने विरोध को बताया अनुशासनहीनता
बजरंग पुनिया बोले, ‘ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी’
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘पहलवानों का सड़कों पर विरोध करना अनुशासनहीनता के बराबर है. आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद पीटी उषा ने कहा कि सड़कों पर पहलवानों का विरोध भारत की छवि खराब कर रहा है.
मालूम हो कि विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित स्टार पहलवानों ने रविवार से नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना अनिश्चितकालीन विरोध फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है.
बजरंग पुनिया ने दिया बड़ा बयान
पीटी उषा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से इतनी कठोर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. हमें उनसे समर्थन की उम्मीद थी.’ बता दें कि इस मामले की जांच के लिए आईओए ने तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल भी बनाया है, जिसमें पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा शामिल हैं. इसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जानी है.
विरोध करने वाले पहलवानों का कहना है कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला है कि बृजभूषण सिंह को आरोपों की जांच कर रही समिति ने क्लीन चिट दे दी है. पैनल की रिपोर्ट खेल मंत्रालय के पास है. अनुरोध के बावजूद इसे पब्लिक नहीं किया जा रहा है.
अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के धरने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,’हमने 12 घंटे तक पहलवानों को सुना और एक समिति बनाई. हम भी निष्पक्ष जांच चाहते हैं. 14 बैठकें हुई हैं. सभी को एक निरीक्षण समिति के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर दिया गया. किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.’
ये भी पढ़ें: ‘हमने उन्हें 12 घंटे सुना और…’,पहलवानों के धरने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bajrang punia, Indian Wrestler, PT Usha
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 18:59 IST
Source link