अजब गजब
Best Tax Saving MF : इन 5 ELSS स्कीम्स ने कर दी मौज, टैक्स तो बचा ही, मिला 46 फीसदी तक रिटर्न

आज हम आपको ऐसी 6 ईएलएसएस स्कीम्स के बारे में बता हैं, जिनका रिटर्न पिछले तीन साल में 28 से 46 फीसदी तक रहा है. ईएलएलएस फंड्स में 1.5 लाख रुपये के निवेश पर इनकम टैक्स की धार 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है. (Image : Canava)

क्वांट टैक्स प्लान (Quant Tax Plan) स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने तीन साल की अवधि में 46.61 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. इसके रेगुलर प्लान का रिटर्न 43.92 फीसदी रहा है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Canva)

बंधन टैक्स एडवांटेज (ELSS) फंड (Bandhan Tax Advantage) के डायरेक्ट प्लान ने 36.18 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने तीन साल में 34.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Image :Canva)

पराग पारिख टैक्स सेवर फंड (Parag Parikh Tax Saver Fund) के डायरेक्ट प्लान ने 33.81 फीसदी तो रेगुलर प्लान ने तीन साल में 32.11 फीसदी तक का मोटा रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है. यह फंड 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Image : Canva)

पीजीआईएम इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (PGIM India ELSS Tax Saver Fund) भी मोटा रिटर्न देने वाले ईएलएसएस फंड में शामिल हैं. इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 30.01 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने तीन साल में 28.34 फीसदी का मुनाफा दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड (Bank of India Tax Advantage Fund) में भी जिसने पैसा लगाया है, उसकी बल्ले-बल्ले तीन सालों में हो गई है. डायरेक्ट प्लान ने 29.01 फीसदी रिटर्न दिया है तो रेगुलर प्लान ने इस अवधि में 27.60 फीसदी रिटर्न दिया है. (Image : Canva)

महिंद्रा मनुलाइफ ईएलएसएस फंड (Mahindra Manulife ELSS Fund) के डायरेक्ट प्लान ने 29.49 फीसदी रिटर्न तीन साल में दिया है. इस योजना के रेगुलर प्लान ने तीन साल में 27.32 फीसदी का मोटा मुनाफा निवेशकों को दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.

(Disclaimer: यहां बताए गए म्यूचुअल फंड वित्तीय सलाहकार की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Tax saving
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 16:53 IST
Source link