Video: ‘ऑपरेशन कावेरी’ जारी, 246 भारतीय नागरिकों की हुई वतन वापसी, लोगों के खिल उठे चेहरे

हाइलाइट्स
सूडान से निकाले गए भारतीयों का दूसरा जत्था मुंबई पहुंचा
ऑपरेशन कावेरी के तहत 246 भारतीयों को वापस लाया गया
भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने चलाया बचाव अभियान
मुंबई. हिंसा प्रभावित सूडान (Sudan Crisis) से निकाले गए भारतीयों का दूसरा जत्था गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचा. जेद्दाह से आज तड़के उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत 246 भारतीयों को वापस लाया गया. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार सूडान से 246 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान मुंबई पहुंचा. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि एक और ऑपरेशन कावेरी विमान मुंबई आया. ट्वीट में उन्होंने बताया कि 246 और भारतीय मातृभूमि वापस आए. वहीं कल 360 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था.
बता दें कि “ऑपरेशन कावेरी” सूडान से फंसे हुए भारतीय नागरिकों (Indians Rescue Operation Sudan) को निकालने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक बचाव अभियान है, जहां सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूह लड़ रहे हैं.
#WATCH | Second flight carrying 246 Indian evacuees from Sudan, lands in Mumbai#OperationKaveri pic.twitter.com/4PTRZflZgo
— ANI (@ANI) April 27, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sudan conflict
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 17:39 IST