OMG! शेर की सलामती के लिए इस शख्स ने रखी मन्नत, फिर करवाई सत्यनारायण की कथा

अभिषेक गोंदलिया/अमरेली. शेर से कौन नहीं डरता! जंगलों के आसपास के इलाकों में आपने शेरों के हमले की दहशत की खबरें सुनी/पढ़ी होंगी पर देश में एक हिस्सा ऐसा भी है जहां शेरों को लोग परिवार का सदस्य मानते हैं. यही नहीं, शेरों के लिए पूजा प्रार्थना करने से भी नहीं चूकते. गुजरात के गिर इलाके में अगर आप आएंगे तो शेरों के साथ इंसानों के प्यार के कई किस्से आपको मिलेंगे. यहां एक परिवार इन दिनों चर्चा में है जिसने एक बीमार शेर के लिए मन्नत मांगकर बाकायदा पूजा -पाठ करवाया.
गिर सोमनाथ जिले के कोडिनार क्षेत्र के आलीदार गांव के युवा शेरों के संरक्षण के लिए चर्चित हैं.इस गांव में राम-लखन नाम के दो जुड़वां शेरों का जन्म हुआ था. राम-लखन जोड़ी अरसे से यहां बहुत प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र में आते-जाते दिखती है. अचानक लखन बीमार पड़ गया तो वन विभाग इलाज के लिए उसे ले गया. विभाग का काम अपनी जगह और यहां शेर प्रेमी की दुआएं अपनी जगह. लखन की तबीयत ठीक होने के लिए एक युवक ने मन्नत मांगी.
ढाई महीने तक सबको रहा लखन का इंतजार
गांव के शेर प्रेमी भागीरथ सिंह ने कहा राम-लखन की बात ही कुछ और है. ‘वो शेर नहीं हमारा परिवार हैं. लखन बीमार पड़ा तब मैंने सत्यनारायण भगवान की कथा की मन्नत रखी थी. अब फिर राम-लखन को जोड़ी गांव में नजर आ रही है तो सभी खुश हैं. लखन ठीक हो गया तो मन्नत के अनुसार मैंने घर में सत्यनारायण भगवान की कथा की. भगवान से प्रार्थना की राम-लखन सुरक्षित रहें.’
गौरतलब है कि राम-लखन की जोड़ी अक्सर आलीदार बोडीदर समेत ग्रामीण इलाकों में घूमती दिखती है. इधर, भगीरथ समेत ग्रामीण प्रार्थना कर रहे थे और उधर, वन विभाग ने ढाई महीने बाद लखन नामक शेर को स्वस्थ हो जाने पर वापस जंगल में छोड़ दिया, तो सभी ने राहत की सांस ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat news, Lion
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 16:55 IST
Source link