स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL की इस डील से चौपट हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट, इंग्लिश खिलाड़ियों को मिल रहा है 51 करोड़ का ऑफर- रिपोर्ट | IPL franchise offers lucrative deal to English players which can devalued International cricket– report

IPL 2023 in Hindi: आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों द्वारा इंग्लैड के कम से कम 6 खिलाड़ियों को ऑफर किया जा रहा है। क्या है ये नई डील, कैसे प्रभावित हो सकता है इससे इंटरनेशनल क्रिकेट, यहां जानिए सब कुछ

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
england players

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
में
पूरे
सीजन
के
दौरान
बने
रहने
के
लिए
कई
इंग्लैंड
के
खिलाड़ी,
जिसमें
कुछ
इंटरनेशनल
स्टार
भी
शामिल
है,
अपने
देश
के
क्रिकेट
बोर्ड
का
कॉन्ट्रैक्ट
छोड़ने
का
कदम
उठा
सकते
हैं।


बड़ी
डील-


टाइम्स
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
कम
से
कम
6
इंग्लैंड
के
खिलाड़ी
ऐसे
हैं
जो
आईपीएल
मालिकों
की
नजरों
में
है
और
उनसे
कहा
गया
है
वे
खास
डील
साइट
कर
लें
जिसके
मुताबिक
आईपीएल
की
फ्रेंचाइजी
उनकी
असली
एंपलॉयर
के
तौर
पर
काम
करेगी।

यानी
फिर
वे
खिलाड़ी
इंग्लैंड
और
वेल्स
क्रिकेट
बोर्ड
(ईसीबी)
के
प्रति
जिम्मेदार
नहीं
होंगे
और
ना
ही
किसी
इंग्लिश
काउंटी
के
प्रति।
हम
इससे
पहले
ट्रेंट
बोल्ट
जैसे
बड़े
गेंदबाज
को
न्यूजीलैंड
क्रिकेट
का
कॉन्ट्रैक्ट
छोड़ते
हुए
देख
चुके
हैं।


मोटी
रकम
की
पेशकश-

अपने
क्रिकेट
बोर्ड
का
कॉन्ट्रैक्ट
छोड़ने
का
मतलब
यह
होता
है
कि
यह
खिलाड़ी
नेशनल
टीम
में
तभी
खेल
खेलते
हैं
जब
वे
उपलब्ध
होते
हैं।
रिपोर्ट
के
अनुसार
इन
खिलाड़ियों
को
जो
रकम
देने
की
पेशकश
की
गई
है
वह
करीब
51
करोड़
रुपए
है।

कोई
खिलाड़ी
अगर
ये
डील
साइन
करेगा
तो
वो
उस
फ्रेंचाइजी
के
लिए
12
महीने
तक
कॉन्ट्रैक्ट
में
रहेगा
और
अपनी
इंटरनेशनल
ड्यूटी,
काउंटी
टीम
की
जिम्मेदारियों
से
फ्री
रहेगा।
एलीट
खिलाड़ियों
को
इसके
लिए
बहुत
मोटी
रकम
की
पेशकश
की
गई
है
और
इसने
क्रिकेट
की
दुनिया
में
प्लेयर्स
यूनियन
के
बीच
में
हलचल
पैदा
कर
दी
है।

अगर
ऐसा
होता
है
तो
खिलाड़ियों
के
कॉन्ट्रैक्ट
लेवल
पर
बहुत
बड़ा
बदलाव
देखने
के
लिए
मिलेगा।
इस
समय
अधिकतर
खिलाड़ी
अपनी
नेशनल
या
डोमेस्टिक
टीम
के
लिए
ही
प्राइमरी
तौर
पर
कांट्रैक्टेड
होते
हैं।
नई
डील
के
बाद
वे
केवल
आईपीएल
फ्रेंचाइजी
के
होकर
रह
जाएंगे
जिसके
बदले
उनको
मोटा
पैसा
मिलेगा।

ये
भी
ध्यान
दिया
जाए
कि
बात
केवल
आईपीएल
की
नहीं
है
क्योंकि
आईपीएल
के
टीम
मालिक
अपने
फ्रेंचाइजी
कारोबार
को
पूरी
दुनिया
में
फैला
रहे
हैं
जिसमें
कैरेबियन
प्रीमियर
लीग,
साउथ
अफ्रीका
T20,
यूएई
में
ग्लोबल
T20
लीग
पहले
ही
शामिल
हैं।

इसके
अलावा
सऊदी
अरब
में
एक
बहुत
बड़ी
T20
लीग
शुरू
होने
की
बात
है
जहां
आईपीएल
फ्रेंचाइजी
एक
बड़ा
इन्वेस्टमेंट
कर
सकते
हैं।
ऐसे
में
अगर
आईपीएल
फ्रेंचाइजी
के
पास
12
महीने
के
लिए
उपलब्ध
खिलाड़ी
रहेंगे
तो
उनको
अलग-अलग
लीगों
में
अपनी
टीम
की
परफॉर्मेंस
के
बारे
में
ज्यादा
चिंता
नहीं
करनी
होगी।

ये भी पढ़ें- RR vs CSK Match: जयपुर में सीजन का दूसरा मैच आज, इस पिच पर कौन सा बॉलर लेगा सबसे ज्यादा विकेटये
भी
पढ़ें-
RR
vs
CSK
Match:
जयपुर
में
सीजन
का
दूसरा
मैच
आज,
इस
पिच
पर
कौन
सा
बॉलर
लेगा
सबसे
ज्यादा
विकेट

टाइम्स
की
रिपोर्ट
आगे
कहती
है
कि
इंग्लिश
खिलाड़ियों
के
साथ
इस
साल
के
अंत
तक
ऐसा
कॉन्ट्रैक्ट
किया
जा
सकता
है।
देखना
होगा
कि
कितने
खिलाड़ी
इस
ऑफर
को
स्वीकार
करने
के
लिए
उत्सुक
हैं।
लेकिन
इतना
तय
है
कि
यह
एक
बहुत
ही
लुभावनी
डील
है
और
इससे
कई
खिलाड़ियों
का
ध्यान
आकर्षित
होना
तय
है।


इंटरनेशनल
क्रिकेट
चौपट
होने
का
खतरा-

सबसे
प्रभाव
डालने
वाली
बात
यह
है
कि
इस
तरह
के
कॉन्ट्रैक्ट
के
चलते
खिलाड़ी
अपनी
इंटरनेशनल
टीम
से
ज्यादा
आईपीएल
के
फ्रेंचाइजी
मालिकों
के
लिए
उपलब्ध
रहेंगे
और
ऐसी
स्थिति
में
इंटरनेशनल
क्रिकेट
की
वैल्यू
बहुत
तेजी
से
कम
होती
जाएगी
जहां
खिलाड़ी
अपने
देश
से
खेलने
की
जगह
T20
लीग
को
प्राथमिकता
देते
हुए
अधिक
नजर
आएंगे।

Recommended
Video

IPL
2023:
Shubman
Gill
की
शानदार
फॉर्म
जारी,
Mumbai
Indians
के
खिलाफ
जड़ा
अर्धशतक
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL franchise offers lucrative deal to English players which can devalued International cricket– report


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!