तिहाड़ जेल से बाहर नहीं निकल पा रहे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत l Manish Sisodia unable to get out of Tihar Jail court again extended judicial custody Delhi Excise Case

मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI मामले में मनीष सिसोदिया की हिरासत को अब 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
25 अप्रैल को सीबीआई ने दाखिल की है सप्लीमेंट्री चार्जशीट
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि सीबीआई को यह बताना चाहिए कि जांच पूरी हुई है या नहीं? फिर जब कोर्ट ने सीबीआई के वकील से यह सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जांच पूरी हो गई है। बता दें कि सीबीआई ने 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी बताते हुए नामजद किया था। कोर्ट अब इस मामले में 12 मई को अगली सुनवाई करेगा।
शराब घोटाला मामले में सिसोदिया को किया गया गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, “मुझे झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है, घर में मेरी पत्नी अकेली है। वह लंबे अरसे से बीमार चल रही है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार होने पर आपलोग उनकी चिंता करना।” सिसोदिया के इस बयान में बाद उसी दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उनकी पत्नी से मिलने आवास पर पहुंचे थे और उनका हमेशा साथ देने का भरोसा दिया था।