Villagers block the Sagar-Bhopal State Highway | सागर-भोपाल स्टेट हाईवे पर ग्रामीणों का चक्काजाम: सांची विस के टिकोदा समेत तीन गांव के लोगों ने रोड और पानी की समस्या पर किया प्रदर्शन – Raisen News

सांची विधानसभा के टिकोदा सहित बड़ाखेड़ा, नयाखेड़ा, बागराज टोला में रोड और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भोपाल-सागर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार दोपहर चक्का जाम कर दिया।
.
इस दौरान रोड के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए चक्का जाम किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। इस पर ग्रामीण मान गए और चक्का जाम समाप्त किया।
दरअसल सांची विधानसभा के अंतर्गत आने वाले टिकोडा, बागराज टोला, नयाखेड़ा टोला, बड़ाखेड़ा टोला में रोड और पानी की समस्या काफी सालों से बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कर दिया गया है, लेकिन बारिश के दिनों में ग्रामीणों को कच्चे रास्ते होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
काफी समय से उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आज टिकोदा सहित तीनों टोलों की महिलाएं रोड पर आ गई और चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में उनके गांव तक पहुंचाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण कई बार बीमार व्यक्ति और डिलीवरी वाली महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि आज ग्रामीणों ने रोड और पानी की समस्या को लेकर रोड पर आ गए थे। उनकी समस्या को देखते हुए पंचायत को दिशा निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द उनकी समस्या हल करने उस दिशा में कार्य किया जाएगा।

Source link