RCB vs KKR: जेसन रॉय और नितीश राणा के बाद रिंकू ने धोया, केकेआर ने बनाया 200 का स्कोर | IPL 2023 RCB vs KKR Jason Roy hits fifty Kolkata knight riders scored 200 runs

RCB vs KKR Score: केकेआर के लिए जेसन रॉय ने तूफानी बैटिंग की। उनके बाद कप्तान नितीश राणा का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने भी तेज बैटिंग की।
Cricket
oi-Naveen Sharma

RCB
vs
KKR:
आरसीबी
के
खिलाफ
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
केकेआर
ने
बेहतरीन
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
केकेआर
ने
मुकाबले
में
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
5
विकेट
पर
200
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
किया।
जेसन
रॉय
ने
बेहतरीन
अर्धशतक
जमाया।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
केकेआर
की
शुरुआत
धाकड़
रही।
ओपनर
बल्लेबाज
जगदीशन
और
जेसन
रॉय
ने
तूफानी
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
दोनों
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
83
रनों
की
बड़ी
भागीदारी
की।
दोनों
ने
जमकर
आरसीबी
के
गेंदबाजों
की
धुनाई
कर
दी।
जेसन
रॉय
29
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
56
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
जगदीशन
ने
27
रन
के
पारी
खेली।
उनके
बाद
कप्तान
नितीश
राणा
और
वेंकटेश
अय्यर
ने
भी
तूफानी
अंदाज
दिखाया।
दोनों
ने
तेजी
से
खेलते
हुए
रन
गति
को
बरकरार
रखने
का
प्रयास
किया।
RCB
vs
KKR:
फाफ
डू
प्लेसी
कब
करेंगे
आरसीबी
की
कप्तानी,
विराट
कोहली
का
बड़ा
खुलासा
नितीश
राणा
की
तूफानी
पारी
का
अंत
हसारंगा
ने
किया।
राणा
21
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
48
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उनके
बाद
वेंकटेश
अय्यर
भी
31
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
रसेल
का
बल्ला
नहीं
चला
और
वह
1
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
रिंकू
सिंह
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
की
और
10
गेंदों
में
18
की
नाबाद
पारी
खेली।
डेविड
वियसे
ने
भी
नाबाद
12
रन
बनाये
और
केकेआर
को
5
विकेट
पर
200
तक
पहुंचा
दिया।
आरसीबी
के
लिए
हसारंगा
ने
बेहतरीन
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
विजयकुमार
ने
भी
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
मोहम्मद
सिराज
के
खाते
में
भी
एक
विकेट
आया।
Rana
Ran
Riot
–
48(21)Eta
dekho!
🤩pic.twitter.com/Lvw8sQdmlh—
KolkataKnightRiders
(@KKRiders)
April
26,
2023
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
इस
प्रकार
है
आरसीबी:
विराट
कोहली
(कप्तान),
महिपाल
लोमरोर,
ग्लेन
मैक्सवेल,
शाहबाज
अहमद,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
एस
प्रभुदेसाई,
हर्षल
पटेल,
वानिंदु
हसरंगा,
डेविड
विली,
विजय
कुमार
वैशाक,
मोहम्मद
सिराज।
केकेआर:
नीतीश
राणा
(कप्तान)
एन
जगदीसन
(विकेटकीपर),
वेंकटेश
अय्यर,
जेसन
रॉय,
सुनील
नरेन,
रिंकू
सिंह,
डेविड
विसे,
आंद्रे
रसेल,
वैभव
अरोड़ा,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती।
English summary
IPL 2023 RCB vs KKR Jason Roy hits fifty Kolkata knight riders scored 200 runs