केविन पीटरसन ने जितेश शर्मा को बताया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, IPL में खिलाड़ी का प्रदर्शन देख हुए इंप्रेस | Kevin Pietersen said that Jitesh Sharma can replace Rishabh Pant in Team India

IPL 2023: विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, जोकि दुर्घटना के कारण अनिश्चित काल के लिए मैच से बाहर हैं। फिलहाल, पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
भारतीय
टीम
के
स्टार
विकेटकीपर-बल्लेबाजी
ऋषभ
पंत
की
मैदान
पर
वापसी
को
लेकर
अभी
भी
कोई
स्पष्ट
जानकारी
नहीं
है।
सड़क
हादसे
के
बाद
से
वह
रिकवरी
कर
रहे
हैं।
इस
बीच
इंग्लैंड
के
पूर्व
बल्लेबाज
केविन
पीटरसन
का
मानना
है
कि
पंजाब
किंग्स
(PBKS)
के
विकेटकीपर-बल्लेबाज
जितेश
शर्मा
के
रूप
में
पंत
का
रिप्लेसमेंट
किया
जा
सकता
है।
दरअसल,
सड़क
हादसे
से
पहले
ऋषभ
पंत
इंडियन
क्रिकेट
टीम
का
एक
महत्वपूर्ण
हिस्सा
थे।
हालांकि
पंत
को
दुर्घटना
के
कारण
अनिश्चित
काल
के
लिए
मैच
से
बाहर
होना
पड़ा
है,
वह
वनडे
और
टी20
टीम
के
भी
अहम
सदस्य
थे।
उनकी
अनुपलब्धता
निश्चित
रूप
से
तीनों
प्रारूपों
में
भारतीय
राष्ट्रीय
टीम
के
लिए
काफी
खलेगी।
जितेश
शर्मा
ने
मुंबई
के
खिलाफ
पारी
में
अपना
क्षमता
का
किया
प्रदर्शन
वहीं
दूसरी
ओर
आईपीएल
2022
में
पदार्पण
के
बाद
से
जितेश
के
फिनिशिंग
कौशल
की
काफी
प्रशंसा
की
गई
है।
शर्मा
ने
अपने
पहले
सीजन
(2022)
में
163
की
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
कीपर-बल्लेबाज
के
रूप
में
234
रन
बनाए।
उन्होंने
अपनी
सात
गेंदों
की
पारी
में
चार
छक्के
लगाकर
मुंबई
इंडियंस
(MI)
के
खिलाफ
अपनी
आक्रामक
क्षमता
का
प्रदर्शन
किया।
इस
सीजन
में
अब
तक
उन्होंने
सात
पारियों
में
लगभग
150
की
स्ट्राइक
रेट
से
145
रन
बनाए
हैं।
ऋषभ
पंत
को
रिप्लेस
कर
सकते
हैं
जितेश-
केविन
केविन
पीटरसन
के
मुताबिक,
जितेश
टीम
इंडिया
में
ऋषभ
पंत
को
रिप्लेस
करते
हुए
नजर
आ
सकते
हैं।
केविन
पीटरसन
ने
Betway
में
अपने
कॉलम
में
लिखा
कि,
‘भारत
के
पास
ऋषभ
पंत
का
रिप्लेसमेंट
हैं।
जीतेश
शर्मा
पंजाब
किंग्स
के
विकेटकीपर
एक
खास
खिलाड़ी
है।
मुझे
लगता
है
वो
वह
खिलाड़ी
हैं,
जो
ऋषभ
पंत
को
टीम
में
रिप्लेस
कर
सकते
हैं,
अगर
ऋषभ
लंबे
समय
तक
टीम
इंडिया
से
बाहर
रहते
हैं।’
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मुंबई
के
खिलाफ
पीबीकेएस
के
खिलाड़ी
ने
7
गेंदो
में
25
रनों
की
पारी
खेली,
जिसमें
4
छक्के
शामिल
थे,
वह
मैच
विनिंग
प्रदर्शन
था।’
उन्होंने
आगे
लिखा,
‘मुझे
लगता
है
कि
अगर
पंत
अधिक
समय
के
लिए
बाहर
रहते
हैं
तो
वह
भारत
के
लिए
ऋषभ
पंत
की
जगह
लेने
वाले
खिलाड़ी
हो
सकते
हैं।’
दरअसल,
पीटरसन
ने
जितेश
की
जिस
मैच
विनिंग
पारी
का
जिक्र
किया
है
उन्होंने
वो
पाली
पिछले
साल
2022
के
आईपीएल
में
खेली
थी।
उस
दौरान
तब
जितेश
ने
बतौर
विकेटकीपर
बल्लेबाज
आईपीएल
में
163.34
के
स्ट्राइक
रेट
से
234
रन
बनाए
थे।
फिलहाल,
पंत
के
2024
से
पहले
टीम
इंडिया
में
फिटनेस
के
लिहाज
से
वापसी
की
उम्मीद
बहुत
कम
है,
क्योंकि
उनके
अगले
सात-आठ
महीने
तक
बाहर
रहने
की
उम्मीद
है।
English summary
Kevin Pietersen said that Jitesh Sharma can replace Rishabh Pant in Team India
Source link